20 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया!

गुना 
मध्य प्रदेश की गुना सीट पर लंबे समय से असमंजस चल रहा है। यहां से वर्तमान सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनाव लड़ने की अब तक पार्टी की ओर से घोषणा नहीं की गई है। वहीं, अब सिंधिया की खास और कैबिनट मंत्री इमरती देवी ने एक बयान देकर सनसनी फैला दी है। गुना जिला प्रभारी मंत्री इमरती देवी ने सिंधिया के चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा खुलासा किया है। 

दरअसल, मंगलवार को मंत्री इमरती देवी जिले में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रही थीं। जब उनसे सवाल पूछा गया कि सिंधिया कहां से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि आने वाली 20 अप्रैल को 'महाराज' यानी सिंधिया नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा जब वह पर्चा दाखिल कर देंगे तभी खुलकर बात करेंगे। गौरतलब है कि सिंधिया के नाम की चर्चा लगातर इंदौर सीट से चुनाव लड़े जाने की भी चल रही है। सिंधिया से भोपाल में जब ये सवाल पूछा गया था तो वह बचते नजर आए थे। अब उनकी खास मंत्री ने ये खुलासा कर हैरान कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक बंद कमरे में बैठक चल रही थी। जिसमें कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री मिलकर आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियोंं और रणनीतियों पर चर्चा कर रही थीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *