12th BOARD EXAM: सुबह 9 बजे से एग्जाम शुरू, परीक्षा केंद्रों पर फ्लाइंग स्क्वाड रखेगी नजर

रायपुर 
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की हायर सेकेण्ड्री (12वीं) बोर्ड परीक्षा शनिवार से शुरु हो गई है. पहला पेपर हिन्दी विशिष्ट,अंग्रेजी विशिष्ट और उर्दु विशिष्ट सहित सभी विशिष्ट विषयों की होगी. परीक्षा का समय सुबह 9 से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा. परीक्षा में नियमित दो लाख 62 हजार 491, प्राइवेट नौ हजार 627 और वोकेशनल के 1928 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

कक्षा 12वीं की परीक्षा में राज्य भर से दो लाख 62 हजार 491 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. रायपुर जिले में 21323 परीक्षार्थियों के लिए 141 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है. वहीं राज्य भर में 2231 परीक्षा केन्द्रों में सुरक्षा के बीच परीक्षा संपन्न होगी. माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है. परीक्षा केन्द्रों में औचक निरीक्षण का जिम्मा 204 फ्लाइंग स्क्वाड की टीम कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *