12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, 20200 होगा पे-स्केल

नई दिल्ली            
बिहार पुलिस ने फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर केवल वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास की हो.  अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी दी गई है. जान लें कब और कैसे करना है आवेदन…

बिहार पुलिस ने कुल 902 पदों पर आवेदन मांगा है. जिसमें जनरल- 451 पद, SC- 145 पद, ST- 09 पद और OBC के लिए 297 पद खाली है. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनकी उम्र 01.01.2019 तक 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड ने कक्षा 12वीं पास की हो. जिन उम्मीदवारों का सेलेक्शन होगा उनका पे-स्केल 5200 से 20200 रुपये तय किया गया है. वहीं ग्रेड पे- 2000 रुपये है.

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  www.csbc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. जिसके लिए आवेदन फीस का भुगतान भी करना होगा. जहां जनरल/ओबीसी और दूसरे राज्य के उम्मीदवारों को 450 रुपये और SC/ST उम्मीदवारों को 112 रुपये फीस देनी होगी. फीस का भुगतान डेबिट, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं.

बता दें, इन पदों के लिए आवेदन 1 जनवरी 2019 से शुरू हो गए हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2019 है. वहीं उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (OMR परीक्षा) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) के आधार पर होगा. चुने गए उम्मीदवारों की नियुक्ति बिहार में होगा.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *