104 की उम्र में कायम है ये जज्बा, एथलीट मन कौर को नारी शक्त‍ि पुरस्कार

 
नई दिल्ली 

महिला सशक्तीकरण में खास योगदान के लिए 104 साल की धाविका मन कौर को राष्ट्रपति की ओर से नारी शक्ति पुरस्कार 2019 दिया गया है. ये महिलाओं के लिए दिया जाने वाला इसे देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है.

मन कौर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर यह पुरस्कार प्रदान कर रहे हैं. मन कौर को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से इस संबंध में पत्र मिला है. इसमें लिखा गया है कि आपको यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि आपको महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए प्रतिष्ठित नारी शक्ति पुरस्कार 2019 के लिये चुना गया है.

104 साल की उम्र की मन कौर को पुरस्कार के तहत दो लाख रुपये का मानदेय और प्रमाणपत्र दिया जाएगा. राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. बता दें कि मन कौर ने 2007 में चंडीगढ़ मास्टर्स एथलेटिक्स मीट में अपना पहला पदक जीता था.

कौर के नाम हैं कई रिकॉर्ड

इस उम्र में भी मन कौर में एथलीट स्प्र‍िट किसी युवा ख‍िलाड़ी से कम नहीं है. मन कौर 2017 में 101 साल की उम्र में आकलैंड में विश्व मास्टर्स खेलों में 100 मीटर की दौड़ जीतकर सुर्खियों में आगई थीं. यही नहीं एथ‍लेटिक्स के फील्ड में उनके नाम पर कई रिकार्ड दर्ज हैं. उन्होंने पोलैंड में विश्व मास्टर्स एथलेटिक्स में ट्रैक एवं फील्ड में चार स्वर्ण पदक जीते थे. उनके इसी जज्बे के लिए उन्हें सम्मानित किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *