100 रुपये में साल भर का जीवन बीमा देगी एलआईसी

  कानपुर।
 
एलआईसी ने गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वालों के लिए आम आदमी बीमा योजना पेश की है। योजना के अंतर्गत बीमा सदस्य की प्राकृतिक रूप से मृत्यु होने पर परिवार को 30 हजार रुपये मिलेंगे। 

पंजीकृत व्यक्ति की मृत्यु दुर्घटना या फिर विकलांगता के कारण होती है तो पॉलिसी के हिसाब से नॉमिनी को 75 हजार रुपये मिलेंगे। आंशिक विकलांगता के मामले में पॉलिसी धारक या फिर नॉमिनी को 37,500 रुपये दिए जाएंगे। स्कॉलरशिप लाभ के अंतर्गत इस बीमा योजना में 9वीं से 12वीं के बीच पढ़ने वाले अधिकतम दो बच्चों को 100 रुपये प्रति बच्चा प्रति माह के हिसाब से स्कॉलरशिप भी दी जाएगी।

योजना के लिए आवेदक की उम्र 18 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक परिवार का मुखिया होना चाहिए या घर का कमाऊ सदस्य या गरीबी रेखा से नीचे या गरीबी रेखा से ऊपर के वे सदस्य जो शहर में रहते हैं, लेकिन उन्हें शहरी क्षेत्र का पहचान पत्र नहीं दिया गया है या ग्रामीण भूमिहीन होना चाहिए। 30 हजार रुपये के बीमा के लिए 200 रुपये सालाना प्रीमियम देना पड़ेगा। इसमें 50 प्रतिशत राशि सरकार देगी। इस तरह बीमाधारक को एक साल में केवल सौ रुपये देने होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *