100 पुलिसकर्मियों की टीम लगी तीन साल के मासूम की तलाश में, अपहरण होने की आशंका

भोपाल
कोलार इलाके से अपहरण हुए तीन साल के मासूम की तलाश में दो एएसपी, तीन सीएसपी और पांच टीम समेत करीब 100 पुलिसकर्मियों की टीम लगी हुई है। जिस के्रटा गाड़ी पर शक था, उसे वन विभाग की चौकी ने चेक भी किया था, लेकिन उसकी तलाश में कुछ नहीं मिला। पुलिस को शक है कि कोई जंगली जानवर बच्चे को उठाकर ले गया है, जबकि परिजन उसके अपहरण होने की आशंका जाहिर कर रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक बैरागढ़ चीचली में रहने वाले विपिन मीणा प्रायवेट जॉब करते हैं। कल शाम करीब सात बजे उनका तीन साल का बेटा वरुण मीणा घर के बाहर खेल रहा था। कुछ देर बाद अपने दादा से दस रुपए लेने के बाद बाहर फिर खेलने के लिए आ गया। उसके बाद से बच्चे का कोई पता नहीं है। इसी बीच पुलिस और परिजनों को खबर मिली कि कोई क्रेटा कार बच्चे को अगवा कर ले गई है।

इतना ही नहीं उसने केरवा चौकी का बेरियर तोड़ दिया है। हबीबगंज सीएसपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि के्रटा की तलाश की तो पता चला कि उसमें दो लोग सवार थे, उसे कोलार वन विभाग की टीम ने बैरियर लगाकर चेक किया था। बच्चे की तलाश में दो एएसपी, तीन सीएसपी, पांच टीम सहित करीब 100 पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीमें लगी हुई हैं। हालांकि पुलिस को अभी तक नहीं मिल पाया।

सीएसपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि मासूम की तलाश में जंगल में सर्चिंग की जा रही है। आसपास के जंगल लगा हुआ है, और वहां जंगली कुत्ते बहुत हैं। ये कुत्ते बच्चों पर ही अधिक हमले करते हैं। इसलिए शक है कि उस पर किसी जंगली कुत्ते ने हमला किया है। चंूकि बच्चा अभी मिला नहीं है, इसलिए सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं। पुलिस की टीम सभी एंगल पर काम कर रही है। उम्मीद है बच्चे को जल्द ही रिक्वर कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *