10 दिन में संक्रमितों का आंकड़ा 9 से 120 हुआ, देर रात 14 नए पॉजिटिव मरीज मिले

इंदौर/भोपाल
इंदौर में कोरोना से दो और लोगों की मौत हो गई। खजराना की 65 वर्षीय महिला ने सुबह दम तोड़ दिया। वहीं, मोती तबेला निवासी 54 वर्षीय व्यक्ति की भी मौत हो गई, जिनकी जांच रिपोर्ट बुधवार रात आई थी। जबकि देर रात यहां 14 नए पॉजिटिव मरीज भी मिले हैं। इधर भोपाल में गुरुवार को 65 जमातियों की रिपोर्ट आई है, इनमें 4 काेराेना पाॅजीटिव मिले हैं। इनमें से तीन म्यांमार के हैं, जबकि एक ओडिशा का। आईएएस अफसर जे विजय कुमार भी संक्रमित हुए हैं। जबलपुर में 1 और पॉजिटिव मिला है। भोपाल में 9 मरीज हो गए हैं।

गुरुवार को ऐशबाग की रहमानिया मस्जिद और श्यामला हिल्स की अहाता रुस्तम खां मस्जिद के एक किमी क्षेत्र को कंटेनमेंट घोषित कर दिया है। श्यामला हिल्स के कंटेनमेंट दायरे में सीएम हाउस भी आता है।

भोपाल में मध्यप्रदेश हेल्थ काॅर्पाेरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर और मध्यप्रदेश आयुष्मान भारत निरामयम साेसायटी के सीईओ जे विजय कुमार की गुरुवार काे आई काेराेना रिपाेर्ट पाॅजिटिव पाई गई है। हालांकि, इसकी पुष्टि करने के लिए दाेबारा जांच कराई जा रही है। कुमार 2011 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं। मंत्रालय के सूत्राें के मुताबिक वे चार-पांच दिन पहले ही प्रदेश के बाहर की यात्रा करके लाैटे थे। वापस आकर उन्हाेंने अपना चार्ज भी संभाल लिया था। हालांकि, बुधवार काे उन्हाेंने काम से दूरी बना ली थी। तबीयत खराब हाेने पर की गई जांच में काेराेना वायरस के लक्षण मिले थे। जांच रिपाेर्ट में काेराेना की पुष्टि हाेने के बाद देर रात वे जेपी अस्पताल पहुंचे।

शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने कहा है कि कोरोना के चलते लॉक डाउन का फैसला हमारी रक्षा के लिए है। मेरी बंदों से अपील है कि मस्जिदों के बदले जुमे की नमाज घर में ही अदा करें। मस्जिदों में सिर्फ इमाम-मुअज्जिन नमाज अदा करेंगे। उन्होंने कहा कि आपात स्थिति में ही घर से बाहर निकलें। शहर काजी नदवी ने स्मरण कराया कि कुछ दिन बाद शब-ए-बारात का पर्व है। इस दिन भी सभी बंदे घर में रहकर इबादत करें। घर से बाहर नहीं निकले। अापात स्थिति में ही बाहर निकलें।

उन्होंने कहा अपने पूर्वजों की आत्मा को स्वर्ग में श्रेष्ठ स्थान मिले, इसके लिए भी घर में रहकर इबादत और दुआ करें। उन्होंने तब्लीगी जमात विषय पर स्पष्ट किया कि भोपाल में लॉकडाउन के चलते जितनी भी जमातें ठहरी हुई हैं, उनकी सूचना प्रशासन को दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *