ह्यूंदै क्रेटा का आया नया डीजल वेरियंट, जानें डीटेल्स

 

 

नई दिल्ली
ह्यूंदै ने अपनी SUV क्रेटा के E+ और EX वेरियंट्स को 1.6 लीटर U2 CRDi डीजल इंजन के साथ पेश किया है। अभी तक 1.6 लीटर डीजन इंजन केवल S AT और इससे ऊपर के वेरियंट में उपलब्ध था। हालांकि, अब एंट्री लेवल मॉडल्स (E+ और EX) में 1.6 लीटर डीजल इंजन आ गया है, इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। S ट्रिम में ऑटोमैटिक ऑप्शन नहीं मिलेगा यह केवल 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 1.4 लीटर डीजल में आएगी। हालांकि, कंपनी ने अभी नई वेरियंट्स की कीमत का खुलासा नहीं किया है।

126 bhp का पावर जेनरेट करता है इंजन
ह्यूंदै क्रेटा का 1.6 लीटर, 4 सिलिंडर डीजल इंजन 4,000 rpm पर 126 bhp का पावर और 1,500-3,000 rpm पर 260 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ E+, EX, SX ड्यूल टोन और SX (O) वेरियंट के साथ आता है। जबकि ऑप्शनल 6 स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर केवल SX वेरियंट के साथ ऑफर किया जाता है। अगर फीचर की बात करें तो ह्यूंदै क्रेटा E+ ब्लैक/सिल्वर ग्रिल, बॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स, स्टील वीइल्स, ड्यूल-टोन बंपर और सिल्वर स्किड प्लेट्स जैसे फीचर्स के साथ आती है।

क्रेटा के E+ वेरियंट में कुछ ऐसे हैं फीचर
एसयूवी में LED टर्न सिग्नल्स के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, फॉलो-मी-होम हेडलैंप्स, एयर कंडीशनिंग, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट और हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट्स जैसे फीचर भी दिए गए हैं। क्रेटा में इलेक्ट्रिक टेलगेट रिलीज, रियल AC वेंट्स, स्टीयरिंग के लिए टिल्ट फंक्शन भी दिया गया है। अगर सेफ्टी की बात करें तो एसयूवी में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर, डे/नाइट IRVMs, सीट बेल्ट रिमाइंडर और हाई स्पीड अलर्ट जैसे फीचर हैं।

वहीं, EX वेरियंट में E+ ट्रिम के फीचर के अलावा LED DRL, कप होल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट, फ्रंट USB चार्जर, फ्रंट मैप लाइट, सन ग्लास होल्डर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एडजस्टेबल फ्रंट ऐंड रियर हेडरेस्ट दिए गए हैं। EX वेरियंट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 5.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग वीइल्स और Hyundai i-Blue ऑडियो रिमोट ऐप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *