हिंदुओं को खत्म करने की बात करने वालों के सामने नहीं लूंगा शपथ: बीजेपी विधायक राजा सिंह

 
हैदराबाद 

तेलंगाना की गोशामहल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राजा सिंह लोध ने कहा है कि वह हिंदुओं को खत्म करने वाले दल (एआईएमआईएम) के विधायक (जिन्हें स्पीकर बनाया जा रहा है) के सामने शपथ नहीं लेंगे। इसके साथ ही उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से कहा कि यदि वह अपना निर्णय बदल लेते हैं तो ठीक रहेगा। बता दें कि एआईएमआईएम के विधायक मुमताज खान प्रोटेम स्पीकर की भूमिका निभाने जा रहे हैं। एनबीटी ऑनलआइन से बातचीत में राजा सिंह लोध ने कहा, 'जो स्पीकर बाद में निर्वाचित होगा मैं उसके चेंबर में जाकर शपथ लूंगा।' 

बीजेपी विधायक राजा सिंह ने कहा, 'तेलंगाना के मुख्यमंत्री साहब ने जो निजाम फॉलोअर हैं, जो एआईएमआईएम फॉलोअर हैं, उन्होंने कल रात को निर्णय लिया कि तीन दिन के लिए जो स्पीकर बनेगा वह एआईएमआईएम (AIMIM) का विधायक बनेगा और इसी विधायक के सामने सभी एमएलए को शपथ लेना है। यह निर्णय तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने लिया है। मैं कहना चाहता हूं कि यह राजा सिंह तेलंगाना विधानसभा में जाएगा नहीं और उनके सामने शपथ लेगा नहीं। भले ही कोई भी व्यक्ति, कोई भी पार्टी के विधायक शपथ लेते होंगे, उससे मेरा लेना-देना नहीं है लेकिन मैं राजा सिंह उस पार्टी के विधायक के सामने शपथ नहीं लूंगा जो हिंदुओं को खत्म करने की बात करते हैं। उस पार्टी के विधायक से मैं शपथ नहीं लूंगा, जो भारत देश में युद्ध करने की बात करते हैं, वंदेमातरम नहीं गाते, भारत माता की जय नहीं बोलते। ऐसी गंदी पार्टी के विधायक के सामने मैं शपथ नहीं लूंगा।' 

'मेरा निर्णय है कि मैं असेंबली नहीं आऊंगा'
इतना ही नहीं, राजा सिंह ने कहा, '16 तारीख के दिन उस विधायक को गवर्नर के सामने शपथ दिलाएंगे, स्पीकर बनाएंगे। 17 तारीख के दिन तेलंगाना विधानसभा में एआईएमआईएम पार्टी के विधायक स्पीकर बनकर सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे, ऐसा मुख्यमंत्री का निर्णय है। ऐसा निर्णय आपके लिए होगा, मेरा निर्णय है कि मैं असेंबली नहीं आऊंगा, शपथ नहीं लूंगा।' 

'AIMIM कभी तेलंगाना का विकास नहीं चाहेगी'
गोशामहल से बीजेपी विधायक राजा के मुताबिक, 'लीगल जो है…मैं अधिकारियों से बात करके विचार करूंगा लेकिन तेलंगाना मुख्यमंत्री से यह निवेदन करना चाहता हूं कि आपने जो निर्णय लिया है यदि इसमें परिवर्तन करते हैं तो तेलंगाना में अच्छा मेसेज जाएगा। आपने उस पार्टी को सपॉर्ट किया है, जो कभी तेलंगाना का विकास नहीं चाहेगी। यह उस पार्टी के लोग है जब तेलंगाना, आंध्रा था तो ये लोग किसके समर्थन में थे आप उस चीज को याद कर लीजिए। यदि आप अपना निर्णय बदल लेते हैं तो ठीक रहेगा।' 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *