हार्दिक पंड्या या बेन स्टोक्स, बेस्ट ऑलराउंडर कौन? ब्रैड हॉग ने चुना इंग्लैंड का क्रिकेटर

 
नई दिल्ली

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर ब्रैड हॉग का मानना है कि इंग्लैंड के क्रिकेटर बेन स्टोक्स भारतीय धुरंधर हार्दिक पंड्या से बेहतर ऑलराउंडर हैं। पंड्या और स्टोक्स के बीच हमेशा से तुलना होती रही है और जब एक भारतीय फैन ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज से उनकी पसंद पूछी तो उन्होंने इंग्लिश क्रिकेटर को चुना।

हॉग ने ट्विटर पर एक यूजर के रिप्लाई में कहा कि हार्दिक में काफी क्षमताएं हैं, फिर भी स्टोक्स उनकी वर्ल्ड-इलेवन टीम में रहेंगे। एक यूजर दासगुप्ता ने उनसे पूछा, 'कौन बेहतर ऑलराउंडर है, हार्दिक पंड्या या बेन स्टोक्स?'
 
इस पर हॉग ने लिखा, 'मैं इस पर इंग्लिश क्रिकेटर के साथ जाऊंगा। हार्दिक में काफी क्षमता है, लेकिन स्टोक्स को चुनौती देने के लिए उन्होंने पर्याप्त अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है जो कि मेरी वर्ल्ड इलेवन के हरफनमौला खिलाड़ी हैं।'

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चोट के कारण काफी समय से टीम से बाहर थे। उन्होंने साउथ अफ्रीकी टीम के भारत दौरे से वापसी तो की लेकिन इस सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया जबकि शेष दोनों मैच कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिए गए।

अब तक 63 टेस्ट, 95 वनडे और 26 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके इंग्लैंड के स्टार बेन स्टोक्स को जनवरी में आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था। वहीं, हार्दिक ने अब तक 11 टेस्ट, 54 वनडे और 40 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *