स्मृति ईरानी-राहुल गांधी में कांटे की टक्कर, सनी देओल, हेमा को बड़ी लीड

नई दिल्ली
17वीं लोकसभा के गठन की कवायद अब पूरी होने को है. सात चरणों की मैराथन वोटिंग प्रक्रिया के बाद आज यानी 23 मई को मतगणना है. लोकसभा चुनाव  के नतीजों के बाद केंद्र में नई सरकार का गठन हो जाएगा. हालांकि एग्जिट पोल्स में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की भारी जीत का अनुमान लगाया गया है, लेकिन मतगणना  में ये देखना होगा कि अनुमान, नतीजों के कितने करीब हैं. वैसे इस बार भी तमाम दलों ने चुनावी जीत हासिल करने के लिए फिल्मी सितारों को चुनाव लड़ाया दिया है. तृणमूल कांग्रेस (TMC) के टिकट पर बांग्ला सिनेमा के पांच बड़े सितारे लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस के टिकट पर राज बब्बर (फतेहपुर सीकरी), शत्रुघ्न सिन्हा (पटना साहिब) और उर्मिला मातोंडकर (मुंबई नॉर्थ) से चुनावी मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल खोलकर बॉलीवुड और भोजपुरी सितारों को टिकट दिया है. इनमें सनी देओल (गुरदासपुर), जयाप्रदा (रामपुर), हेमा मालिनी (मथुरा), रविकिशन (गोरखपुर), निरहुआ (आजमगढ़) शामिल हैं. प्रकाश राज भी बेंगलुरु सेन्ट्रल से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. आइए जानते हैं फिल्मी सितारों का लोकसभा चुनाव परिणाम क्या रहेगा.
कर्नाटक सीएम के बेटे पिछड़ेकर्नाटक की मांड्या सीट पर कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार अम्बरीश की विधवा सुमनलता ने 1200 से ज्यादा मतों से बढ़त बना ली है. इस हाई प्रोफाइल सीट पर सुमनलता का मुकाबला कर्नाटक के मुख्यमंत्री और जनता दल सेक्युलर के नेता एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमार स्वामी से है. सुमनलता निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं.
जमकर चल रहा है सनी पाजी का ढाई किलो का हाथबीजेपी के तीन सेलिब्रिटी उम्मीदवारों ने भारी बढ़त बना ली है. पंजाब की गुरदासपुर सीट पर सनी देओल ने 14 हजार, मथुरा सीट से हेमा मालिनी ने सोलह हजार जबकि दिल्ली में हंसराज हंस ने 40 हजार से ज्यादा मतों से बढ़त बना ली है.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *