स्थानीय पुलिस की युवकों से गुहार, यहां से वापस चले जाइए”मैं बड़े भाई की तरह आपसे गुजारिश करता हूं

पुलवामा
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी ढेर कर दिए हैं। इस मुठभेड़ में पुलवामा में CRPF काफिले पर आत्मघाती हमले का मास्टरमाइंड गाजी रशीद भी मारा गया है। इसके अलावा भारतीय सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर समेत 4 जवान भी एनकाउंटर में शहीद हो गए हैं। इस बीच एनकाउंटर साइट से पुलवामा पुलिस का एक विडियो सामने आया है। इसमें एक पुलिसकर्मी स्थानीय लोगों से वापस चले जाने की गुहार लगा रहा है।

दरअसल एनकाउंटर स्थल वाली जगह के पास कुछ स्थानीय युवक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी भी की जा रही है। इस दौरान पुलवामा पुलिस का एक जवान लोगों से गुहार लगाते हुए कह रहा है, 'मैं पुलवामा पुलिस की तरफ से आप सभी से कहना चाहता हूं कि आप की जान हमारे लिए निहायती कीमती है।' यहां देखें विडियो

वह आगे कहते हैं, 'आप नौजवान हैं आपकी जिंदगी है आगे, आप मेहरबानी करके वापस चले जाइए। आगे कार्रवाई जारी है। रास्ता अभी साफ नहीं है। आप अपनी जान की हिफाजत के लिए वापस चले जाइए।' उन्होंने कहा, 'मैं आपका बड़ा भाई होने के नाते आपको खबरदार करता हूं। आप जज्बात से मत काम लीजिए, वापस चले जाइए, आपके घरवाले आपका इंतजार कर रहे हैं।'

बता दें कि पुलवामा में एनकाउंटर में 4 जवानों के साथ एक स्थानीय युवक की भी जान चली गई। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ रविवार रात 12 बजे से चल रही है। खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया था। बता दें कि रविवार देर रात खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों, राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने जैश-ए-मोहम्मद ) के आतंकवादियों की यहां छिपे होने की सूचना मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *