स्टंप माइक का लगातार उपयोग चाहते हैं विश्व कप निदेशक

नयी दिल्ली
विश्व कप 2019 के टूर्नामेंट निदेशक स्टीव एलवर्थी ने कहा कि वह चाहते हैं कि इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में स्टंप माइक का हर समय उपयोग होता रहे। हाल में दो घटनाओं में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद और वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनोन गैब्रियल मैदान पर अपनी टिप्पणियों के कारण विवादों में फंस गये थे। उनकी टिप्पणियां स्टंप माइक के जरिये प्रसारित हो गयी थी। इन दोनों पर चार चार मैच का प्रतिबंध लगाया गया था। एल्सवर्थी ने कहा कि एक प्रशंसक के दृष्टिकोण से इन चीजों पर चर्चा होनी चाहिए और इन पर गौर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग अपने नायकों के अधिक करीब पहुंचना चाहते हैं। वे जानना चाहते थे कि तनाव के क्षणों में मैदान पर क्या चल रहा होता है। लेकिन इससे कुछ संवेदनशीलता भी जुड़ी है। यह अच्छा संतुलन है लेकिन मैं वास्तव में इसका अधिक उपयोग देखना चाहता हूं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *