सोने का भाव 6 साल की ऊंचाई पर पहुंच

नई दिल्ली/भोपाल
सोने का भाव लगातार नई ऊंचाई छू रहा है। मंगलवार को इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 6 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया। 8 महीने में 20 फीसदी महंगा हुआ सोना, तीन महीने में भारत में सोने का आयात 35% बढ़ा   देश का सोना आयात चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 35.5 फीसदी बढ़कर करीब 80,000 करोड़ रुपये (11.45 अरब डॉलर) हो गया। वर्तमान में भारतीय बुलियन मार्केट में गोल्ड 38 हजार 450 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। लेकिन बाजार के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में यह भाव 40 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर को पार कर सकता है। अगर सिर्फ साल 2019 की बात करें तो गोल्ड के भाव में 20 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बीते 12 दिन के गोल्ड की कीमत की बात करें तो 2750 रुपये से अधिक की तेजी आई है। 1 अगस्त को गोल्ड 35 हजार 710 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर था। इसके 12 दिन बाद सोमवार को यह 38 हजार 470 रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

अगर किसी देश का सेंट्रल बैंक रेट कट करता है तो सोने की कीमत में उछाल आता है। भारतीय रिजर्व बैंक बीते 8 महीने में अब तक चार बार रेट कट कर चुका है। ऐसे में गोल्ड की कीमतों में भी तेजी आई है। इसके अलावा अमेरिकी फेड के ब्याज दरों में कटौती भी गोल्ड में तेजी की वजह बनी है। भारत में टउ पर सोने का भाव नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। वहीं चांदी का भाव दिल्ली के सराफा बाजार में अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया। 8 ग्राम की सोने की गिन्नी का भाव 200 रुपए तेज होकर 28800 रुपए हो गया। वहीं चांदी के भाव में 2 हजार रुपए की तेजी के साथ भाव 45000 रुपए पर पहुंच गया। दिल्ली में सोने का भाव 100 रुपए गिरकर 38370 रुपए हो गया। एमसीएक्स पर सोने का भाव 329 रुपए तेज होकर 38570 रुपए हो गया है।

चांदी का भाव 784 रुपए की तेजी के साथ 44450 रुपए हो गया।  केडिया कमोडिटी के प्रमुख अजय केडिया के मुताबिक हागंकांग में राजनैतिक प्रदर्शन के कारण और भारत में रुपए के कमजोर होने से सोने में खरीदारी रही। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 71.39 के स्तर पर पहुंच गया। मुंबई के हाजिर बाजार में सुबह सोने का भाव 571 रुपए की तेजी के साथ 37832 रुपए पर खुला। वहीं चांदी का भाव 44 हजार रुपए के पार पहुंच गया। चांदी के भाव में 1010 रुपए की तेजी आई और ये 44085 रुपए प्रति किलो हो गया। चीन ने पश्चिक में डिप्लोमेट्स को कहा है कि वो हांगकांग में मामले में टांग न अड़ाएं। केडिया के मुताबिक ग्लोबल मार्केट को लगता है कि ये विरोध प्रदर्शन बाजार और उस क्षेत्र की इंडस्ट्री पर असर डाल सकते हैं। हांगकांग से कई फ्लाइट कैंसिल हो चुकी हैं। इसके अलावा चीन और अमेरिका का ट्रेड वार भी तेजी का बड़ा कारण है। इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड के भाव 1527 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए। वहीं चांदी का भाव 17.45 डॉलर पर पहुंच गया। अर्जेंटीना में करेंसी में बड़ी गिरावट आई है।

दूसरी तरफ दुनिया के अधिकतर केंद्रीय बैंकों ने मॉनिटरी पॉलिसी पर अपना रूख नरम कर लिया है। वैश्विक ग्रोथ में कमी के संकेतों के कारण निवेशक सोने की तरफ भाग रहे हैं। इंडिया निवेश में कमोडिटी के प्रमुख मनोज कुमार जैन के मुताबिक सोने, चांदी के भाव में आगे भी तेजी की उम्मीद है। वहीं एजेंल ब्रोकिंग में डिप्टी वीपी अनुज गुप्ता के मुताबिक दिवाली तक सोने का भाव एमसीएक्स पर 40 हजार रुपए का स्तर छू सकता है। निवेशकों की नजर अब अगले हफ्ते फेडरल रिजर्व के होने वाले सिम्पोसियम पर है। ट्रेडर्स को लगता है कि सितंबर में फेड के ब्याज दरें बढ़ाने की 74 फीसदी संभावना है। एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट में सोने की होल्डिंग सोमवार को 0.9 फीसदी बढ़कर 847.77 टन हो गई। इंटरनेशनल मार्केट और एमसीएक्स पर तेजी का सीधा असर हाजिर बाजार पर पड़ रहा है। कई ज्वेलर्स के मुताबिक भाव बढ़ने के कारण मांग में कमी आ रही हैं वहीं कई ग्राहक पुराना सोना बेचने के लिए ला रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *