सेंसेक्स में 177 अंकों की उछला-निफ्टी 11660 के पार हुआ बंद, टाटा स्टील रहा टॉप गेनर

नई दिल्ली
 शुक्रवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए हैं। आज के कारोबार में सेंसेक्स 177 अंकों की तेजी के साथ 38,862 पर और निफ्टी 67 अंकों की तेजी के साथ 11,665 पर कारोबार कर बंद हुआ है। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 34 हरे और 16 लाल निशान में कारोबार कर बंद हुए हैँ। इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.69 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप 0.90 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: आज के कारोबार में निफ्टी ऑटो 0.33 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.76 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.43 फीसद की गिरावट, निफ्टी मेटल 1.97 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 0.09 फीसद की तेजी, निफ्टी रियलिटी 1.32 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।

टॉप गेनर-टॉप लूजर: निफ्टी 50 की बात करें तो आज के कारोबार में टाट स्टील 3.74 फीसद की तेजी, अल्ट्रा सेमको 3.04 फीसद की तेजी, बजाज फिनांस 2.75 फीसद की तेजी, हिंडाल्को 2.73 फीसद की तेजी, जेएसडब्ल्यूस्टील 2.62 फीसद की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पावर ग्रिड 1.50 फीसद की गिरावट, ब्रिटानियां 1.44 फीसद की गिरावट, जील 1.33 फीसद की गिरावट, एसबीआईएन 1.27 फीसद की गिरावट और डॉ रेड्डीज 0.66 फीसद की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *