सूबे के 244 कालेज नहीं दे पाएंगे वर्तमान सत्र में एडमिशन

भोपाल।

उच्च शिक्षा विभाग जून में राज्य के 1350 निजी और सरकारी कालेजों की करीब सवा छह लाख सीटों पर प्रवेश देने के लिए काउंसलिंग शुरू करने जा रहा है। विभाग अपने ही 244 सरकारी कालेजों में दाखिला नहीं करा पाएगा। जबकि सूबे में सरकारी कालेजों की संख्या 516 है। क्योंकि उक्त कालेजों को सब्जेक्ट को संबंधित सात विवि ने प्रवेश कराने की अनुमति प्रदान नहीं की है।
राज्य के 244 कालेजों के कोर्स को सात विश्वविद्यालयों ने अप्रुवल नहीं दिया है। इसलिए विभाग चाहकर भी जून में शुरू होने वाली आनलाइन काउंसलिंग में अपने कालेजों की प्रवेश नहीं कर पाएगा। उक्त कालेज तभी प्रवेश दे पाएंगे। जब सभी विवि अपने दायरे में आने वाले कालेजों के कोर्स को अप्रुवल दे देंगे। विभाग ने उक्त सरकारी कालेजों की सूची को सार्वजनिक भी कर दिया है। इसमें दो प्रकार की सूची तैयार की गई है। उक्त कालेज सिर्फ अपनी ही गलती के कारण आगामी सत्र 2019-20 में प्रवेश नहीं दे पाएंगे। क्योंकि उन्होंने कोर्स के अप्रुवल लेने में काफी अनियमितताएं बरती हैं। इसका खामियाजा उन्हें प्रवेश नहीं देकर उठाना होगा। कालेजों को अपने कोर्स का अप्रुवल नोडल कालेज से लेने के बाद विवि से स्वीकृति लेना थी,जो समय पर नहीं ले गई। दो प्रकार की सूची में सबसे पहले ऐसे 91 कालेजों को शामिल किया गया है, जिन्होंने नोडल कालेजों से अप्रुवल ले लिया है, लेकिन वे विवि स्तर पर कोर्स का सत्यापन नहीं करा पाए हैं। दूसरी में 131 कालेजों को शामिल किया गया है, जिसमें उन्होंने अपनी सभी जानकारी को आनलाइन लॉक कर दी है, लेकिन वे विवि स्तर पर सत्यापित नहीं करने के लिए नहीं भेज पाए हैं। इससे विवि ने उनके कोर्स को अप्रुवल नहीं दिया है। बिना अपु्रवल के प्रवेश नहीं दे पाएंगे।
 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *