सुबह से वनरक्षकों की सर्चिंग तेज, भालू को  रेस्क्यू करने का प्रयास 

भोपाल
कान्हासैया क्षेत्र में  भालू दिखने के बाद उसकी सर्चिंग के लिए वन विभाग की टीम आज सुबह से ही एक्टिव हो गयी है। भालू को  रेस्क्यू करने का प्रयास किया जा रहा है। इससे पहले भी  कान्हासैया स्थिति पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में भालू घुस गया था उसके कारण अकादमी क्षेत्र में रहने वाले रहवासियों को परेशान होना पड़ा था। वन विभाग की टीम भालू की सर्चिंग की शुरूआत पुलिस प्रशिक्षण अकादमी से करेगी। वन विभाग के सीसीएफ डा.एसपी तिवारी का कहना है कि भालू से किसी को नुकसान न हो इसलिए 10 टीमों को अलग अलग एरिया में लगाया गया है। 

पिछले साल भी  कान्हासैया पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में भालू घुसा था। उस समय उसके लिए दो पिंजरे लगाए गए थे लेकिन वह पकड़ में नहीं आया था। इस बार भी दो पिंजरे लगाने की तैयारी है।  इससे पहले भी अकादमी परिसर में भालू के होने के साक्ष्य लगातार मिलते रहे हैं, लेकिन वह अभी तक पकड़ा नहीं गया है।  जंगल व गहरी खाई वाला क्षेत्र होने के  भालू तक नहीं पहुंच पा रही है। भालू को पिंजरे तक रिझाने के लिए  आसपास शहद भी डाला गया  जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *