सीमा पर तनाव-बिना चर्चा के ही पास हुआ महाराष्ट्र का बजट, मुंबई में अलर्ट

 
मुंबई 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने गुरुवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर राज्य विधानसभा के बजट सत्र की अवधि को कम कर दिया गया है। फडणवीस ने विधानसभा में कहा कि मुंबई में पुलिस पर दवाब कम करने के लिए पहले से निर्धारित दो मार्च के बजाय गुरुवार को ही सत्र समाप्त हो जाएगा। फडणवीस ने आज सुबह सर्वदलीय बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की। राज्य के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंतीवार ने बुधवार को 2019-20 के लिए अंतरिम बजट पेश किया जिसमें अनुमानित राजस्व घाटा 19,784 करोड़ रुपए होने की बात कही गई है और कृषि ऋण माफी के लिए विशेष कोष का प्रावधान किया गया है। विधानसभा में गुरुवार को लेखानुदान बिना कोई चर्चा के पारित कर दिया गया।

मुंबई में अलर्ट
सीमा पर तनाव को देखते हुए मुंबई में सतर्कता बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने बताया कि बस डीपो, रेलवे स्टेशनों तथा अन्य मुख्य स्थानों सहित पूरे शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि बोर्ड की परीक्षाओं में कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। पूरे शहर में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है तथा छत्रपति अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *