सीएम योगी आदित्यनाथ आज वृद्धावस्था, विधवा पेंशन जारी करेंगे

 लखनऊ 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (शुक्रवार) को सुबह 10 बजे अपने सरकारी आवास पर वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांगजन व कृष्ठजनों को राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली पेंशन आनलाइन जारी करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 87 लाख ऐसे जरूरतमंदों को 871 करोड़ रुपये की राशि उनके बैंक खातों में आनलाइन जारी की जाएगी।

यह पेंशन राशि समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशिक्तिकरण, महिला कल्याण विभाग की ओर से वृद्धजनों, दिव्यांगजनों, विधवाओं और कुष्ठजनों के लिए संचालित पेंशन योजनाओं की होगी। इन जरूरतमंदों को कोरोना संक्रमण के दौरान आर्थिक संकट से निपटने में मदद के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर दो महीने की पेंशन राशि एक साथ उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी। कोरोना संकट के दरम्यान प्रदेश सरकार द्वारा उठाए जा रहे कल्याणकारी कदमों में राज्य के मनरेगा मजदूरों को एक दिन में 611 करोड़ रुपये के भुगतान के बाद अब तक का सबसे बड़ा भुगतान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *