शेयर बाजार में गिरावट, सेंसक्स 38647 और निफ्टी 11603 पर खुला

 नई दिल्ली
 आज की कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स  53.37  अंक 0.14  यानि प्रतिशत  बढ़कर  38,647.16   पर और निफ्टी 1.25  अंक   यानि 0.01 प्रतिशत  बढ़कर   11,603.25  पर  खुला। कल बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी लेकिन कुछ ही देर में बाजार ऊपरी स्तरों से फिसल कर लाल निशान में चला गया। बीजेपी के घोषणा पत्र के बाद बाजार पर और दबाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में निफ्टी 11600 के वहीं सेंसेक्स 160 अंक से ज्यादा टूटकर बंद हुआ था।

रियल्टी शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखऩे को मिली। बल्क डील के बाद डीएलएफ 8 फीसदी के करीब टूटा। वहीं गोदरेज प्रॉपर्टी में भी मुनाफावसूली देखऩे को मिली। आज के कारोबार में बेयरिंग- एनआईआईटी टेक डील के बाद एनआईआईटी में अपर सर्किट भी लगा। पदिग्गज शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों की भी पिटाई देखऩे को मिली। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 2.72 फीसदी टूटकर 15398 के आसपास बंद हुआ। वहीं बीएसई का ही स्मॉल कैप इंडेक्स 0.39 फीसदी टूटकर 14986 के स्तर पर बंद हुआ। तेल गैस शेयरों में भी आज भारी कमजोरी देखऩे को मिली। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.5 फीसदी टूटकर बंद हुआ है।

रुपये 8 पैसे बढ़कर 69.59 पर खुला
डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 8 पैसे की बढ़त के साथ 69.59 के स्तर पर खुला है। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपये में कल भारी कमजोरी देखने को मिली थी। रुपया कल 45 पैसे टूटकर 69.67 के स्तर पर बंद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *