शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 222 और निफ्टी 55 अंक गिरकर बंद

नई दिल्ली 
आज के कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 222.14  अंक यानि  0.58 प्रतिशत गिरकर 38,164.61 पर और निफ्टी 55.15 अंक यानि 0.48 प्रतिशत गिरकर 11,465.90  पर बंद हुआ। हफ्ते भर मजबूती के साथ कारोबार करने के बाद आखिरी कारोबारी दिन बाजार में दबाव बना। निफ्टी आज करीब 65 अंकों की कमजोरी लेकर 11460 के करीब बंद हुआ है। आज सेंसेक्स भी करीब 220 अंक टूटा तो वहीं बैंक निफ्टी में भी 250 अंकों की कमजोरी आई है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज बाजार में भारी उतार-चढ़ाव के बीच कारोबार हुआ। आज के कारोबार में रिलांयस, एचडीएफसी बैंक, टीसीएस और आईटीसी ने दबाव बनाया। आज बैंक निफ्टी ने 30 हजार का नया शिखर बनाया लेकिन ये ऊपरी स्तरों पर टिक नहीं पाया। 9 दिनों की चेजी के बाद आज मुनाफावसूली देखने को मिली। सरकारी बैंकों, ऑटो और तेल-गैस शेयरों में आज ज्यादा कमजोरी देखने को मिली।

मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी आज गिरावट देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.59 फीसदी गिरकर 15076.89 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.44 फीसदी टूटकर 14758.80 के स्तर पर बंद हुआ है। तेल-गैस शेयरों में भी आज भारी बिकवाली देखने को मिली। बीएसई का तेल-गैस इंडेक्स आज 1.25 फीसदी टूटकर बंद हुआ है। आज के कारोबार में एक समय बैंक निफ्टी ने 30 हजार का नया शिखर बनाया लेकिन ये बढ़त कायम नहीं रह सकी। कारोबार के अंत में बैंक निफ्टी 0.84 फीसदी टूटकर 29582.50 के स्तर पर बंद हुआ। आज निफ्टी के रियल्टी और इंफ्रा इंडेक्स ही हरे निशान में बंद हुए हैं। निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 0.62 फीसदी और इंफ्रा इंडेक्स 0.74 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है।

कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 222.14 अंक यानि 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 38164.61 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 64.15 अंक यानि 0.56 फीसदी की कमजोरी के साथ 11456.90 के स्तर पर बंद हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *