शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स में आई तेजी, निफ्टी ने भी लगाई छलांग

मुंबई

अमेरिका – चीन व्यापार समझौते को लेकर सकारात्मक खबरें आने और त्योहारी मौसम की वजह से भारतीय शेयर बाजार में रौनक बरकरार है. सप्‍ताह के तीसरे दिन कारोबार के शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स 100 अंक से अधिक मजबूत होकर 38 हजार 600 के स्‍तर को पार कर लिया. जबकि निफ्टी में करीब 50 अंकों की तेजी रही और यह 11,500 के स्‍तर को टच कर लिया.

शुरुआती कारोबार में बीएसई इंडेक्‍स में बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज ऑटो, रिलायंस, यस बैंक, टेक महिंद्रा, एसबीआईएन, इन्‍फोसिस और सनफार्मा के शेयर में तेजी रही. वहीं नुकसान में वेदांता, पावरग्रिड, आईटीसी, हीरोमोटोकॉर्प और एशियन पेंट रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *