शाम पानी का स्तर पहुंच सकता है खतरे के लेवल तक, सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

नई दिल्ली
पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में हो रही भारी बारिश का असर अब दिल्ली पर भी पड़ने वाला है। दिल्ली में बाढ़ के हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता से सुरक्षा उपायों की अपील की है। उन्होंने कहा कि आज रात से लेकर अगले 2 दिन मुश्किल हालात रहेंगे और इससे निपटने के लिए सरकार ने पूरा इंतजाम किया है।

दिल्ली के सीएम ने मीडिया से बाढ़ से निपटने के उपायों पर चर्चा करते हुए कहा, 'आज शाम से यमुना का स्तर खतरे के लेवल को पार कर सकता है। आसपास के इलाकों के लिए अगले 2 दिन मुश्किल हो सकते हैं। हमारे मंत्री और अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हैं। खतरनाक क्षेत्रों को खाली कराने के लिए सरकार की ओर से मुनादी भी कराई जाएगी। सरकार की तरफ से राहत कैंप और शिविर का इंतजाम किया गया है।'

बच्चों का खास ध्यान रखने की हिदायत
मुख्यमंत्री ने बाढ़ में बच्चों को लेकर खास ध्यान रखने की अपील दिल्लीवासियों से की। उन्होंने कहा कि हम खास तौर पर सभी पैरंट्स से अपील कर रहे हैं कि बच्चों की सुरक्षा पर ध्यान दें। केजरीवाल ने कहा, 'पिछले साल 2 बच्चे तैरने के लिए गए थे और डूब गए। ऐसे हालात में मैं खास तौर पर अपील करना चाहता हूं कि अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखें। सरकार की ओर से मेडिकल सुविधाओं के लिए भी कैंप होगा और किसी भी आपातकाल से निपटने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं।'

हेल्पलाइन नंबर जारी, इन नंबर्स पर मदद मांगी जा सकती है
011-22421656

011- 21210849

हथिनीकुंड बैराज से रविवार को छोड़ा गया पानी
बारिश का असर अब राजधानी दिल्ली पर भी पड़ने की आशंका है। यमुना में जलस्तर बढ़ने के बाद हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से रविवार को 8.72 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जो सोमवार शाम तक दिल्ली पहुंच जाएगा। यमुना में इतना पानी अबतक नहीं छोड़ा गया था। 1978 में यमुना में सबसे बड़ी बाढ़ आई थी और तब हरियाणा से 7 लाख क्यूसेक ही पानी छोड़ा गया था। पानी छोड़े जाने के बाद यमुना खतरे के निशान पर है। खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने आपात बैठक भी बुलाई है। इस बीच, निचले इलाकों से लोगों को हटाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *