विशेष अभियान के तहत खराब 774 हैण्डपम्प हुए प्रारंभ 

जांजगीर चांपा
 कलेक्टर श्री नीरज बनसोड़ के निर्देश पर ग्रामीण अंचलों के लोगों को शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए विगत माह मार्च में बिगड़े हुए हैण्डपम्पों के मरम्मत और सुधार के लिए विशेष अभियान चलाया गया था। इस अभियान के तहत जिले मंे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मैदानी अमलों द्वारा विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर खराब हुए 774 हैण्डपम्पों का सुधार कर चालू किया गया। 

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री हरि सिंह मरकाम ने बताया कि विशेष अभियान के तहत विकासखण्ड डभरा में 70, विकासखण्ड मालखरौदा में 64, विकासखण्ड सक्ती में 79, विकासखण्ड जैजैपुर मंे 81, विकासखण्ड बम्हनीडीह में 96, विकासखण्ड नवागढ़ में 68, विकासखण्ड अकलतरा में 110, विकासखण्ड बलौदा में 99 एवं विकासखण्ड पामगढ़ में 107 बिगड़े हुए हैण्डपम्पों का मरम्मत एव्ंा सुधार कर प्रारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि बिगड़े हुए हैण्डपम्पों का सुधार का कार्य जारी है। बिगड़े हुए हैण्डपम्पों की सूचना मिलते ही मैदानी स्तर के अमलों द्वारा तत्काल सुधार किया जा रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *