विपक्ष के अंदरूनी मतभेद का BJP के खिलाफ एकजुटता पर नहीं पड़ेगा असर: तेजस्वी यादव

पटना 
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को संकेत दिया कि विपक्ष के अंदरूनी मतभेदों का 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ उसकी एकजुटता पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी ने यूपी की राजधानी लखनऊ में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश के सपा-बसपा गठबंधन में कांग्रेस को जगह नहीं मिलने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘हमारा मकसद भाजपा को हराना है. सभी ने देखा कि उत्तर प्रदेश में पिछले साल हुए उपचुनावों में भाजपा को हराने में सपा और बसपा की एकता ही पर्याप्त साबित हुई हैं.”

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ संवाददाता सम्मेलन में तेजस्वी यादव ने कहा ‘‘आपने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का भी यह बयान देखा होगा कि वह गठबंधन में हों या ना हों, भाजपा को सीटें नहीं मिलेंगी. बस, यही काफी है.”

उन्होंने कहा ‘‘हम अलग नहीं हैं…..वे उत्तर प्रदेश में जीतेंगे, हम बिहार में जीतेंगे. एक ही बात है.” बिहार में राजद और कांग्रेस के बीच गठबंधन है. यह पूछे जाने पर कि अगले लोकसभा चुनाव में कौन किसके लिए प्रचार करेगा, तेजस्वी ने कहा कि जिसे भी जरूरत होगी वह उसके लिए प्रचार करने उत्तर प्रदेश और बिहार में जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *