विदेशी महिला की मौत, पॉन्टी चड्ढा के भतीजे ने तेज रफ्तार कार से ऑटो को मारी टक्कर

नई दिल्ली
वीवीआईपी इलाके चाणक्यपुरी में सोमवार को एक तेज रफ्तार Bentley एसयूवी ने एक ऑटो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। ऑटो में ड्राइवर के अलावा तीन विदेशी महिलाएं थीं। इनमें से एक महिला की अस्पताल में मौत हो गई। एसयूवी चला रहे युवक को लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। 
 
पुलिस के मुताबिक, उसकी पहचान असीस सिंह चड्ढा के रूप में हुई। जांच के दौरान पता चला कि वह मशहूर व्यवसायी पॉन्टी चड्ढा का भतीजा है। पॉन्टी चड्ढा की 2012 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। क्रॉस फायरिंग में उनके छोटे भाई हरदीप सिंह चड्ढा की भी मौत हो गई थी। असीस, पॉन्टी के मंझले भाई और वेव ग्रुप के चेयरमैन राजेंद्र सिंह चड्ढा का बेटा है। पुलिस ने साफ किया कि एसयूवी चलाने वाला असीस बालिग है। उसकी उम्र साढ़े 19 साल है। वह अपने परिवार के साथ छतरपुर स्थित एक फार्महाउस में रहता है। 

अस्पताल में कराई गई आरोपी की जांच 
डीसीपी मधुर वर्मा ने बताया कि असीस को अपनी कस्टडी में लेने के बाद पुलिस उसे मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले गई। घटना के वक्त वह शराब पीकर ड्राइव नहीं कर रहा था, जिसके बाद चाणक्यपुरी थाने में आईपीसी की धारा 279/304 के तहत लापरवाही से गाड़ी चलाने और गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज करके असीस को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *