वायु चक्रवात: आसमान पर छाए बादलों ने दिलाई गर्मी से राहत, बारिश के आसार

ग्वालियर
पिछले एक पखवाड़े से आग उगल रहे सूरज के तेवर अब ठन्डे पड़ने लगे गए हैं। गुरुवार को जब लोगों की आँख खुली तो आसमान पर तमतमाते सूरज की जगह बादल थे। जो तापमान सुबह 35 डिग्री के आसपास रहता था वो 30 डिग्री के करीब आ गया। इसी बीच मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आज ग्वालियर में बारिश के आसार बन रहे है।

पिछले 16-17 दिनों से ग्वालियर में आसमान से सूरज आग बरसा रहा था । हालत गंभीर होते जा रहे थे। लोगों की सहनशक्ति जवाब देने लगी थी। लेकिन बुधवार की सुबह राहत लेकर आई । अरब सागर में सक्रिय चक्रवाती तूफ़ान वायु का प्रभाव ग्वालियर में देखने को मिला। पिछले एक पखवाड़े से अधिक समय से 44 से 47 डिग्री के बीच झूल रहा  तापमान 8.7 गिरकर 38.3 डिग्री पर पहुँच गया। गुरुवार को भी सुबह बादलों के साथ हुई। जिसका असर तापमान पर भी दिखा। सुबह के समय तापमान 30 डिग्री था लेकिन बादलों के कारण गर्मी कम थी उधर सुबह के समय कुछ क्षेत्रो में हल्की बूंदाबांदी भी हुई जिसने भी राहत पहुंचाई। मौसम वैज्ञानिक उमाशंकर चौकसे के मुताबिक अरब सागर में सक्रिय चक्रवाती तूफान वायु आज गुजरात से टकराएगा । इसी के चलते नमी बढ़ रही है और गर्मी से राहत मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *