वनडे सीरीज में इंग्लैड का सफाया करने उतरेगी महिला क्रिकेट टीम

मुंबई 
तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी भारतीय महिला क्रिकेट टीम गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच को जीतकर सूपड़ा साफ करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। भारतीय टीम ने पहले वनडे मैच में 66 रन से और दूसरे वनडे में विश्व चैंपियन इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना रखी है। भारत ने सीरीज जीतने के अलावा आईसीसी महिला चैंपियनशिप में चार अंक हासिल किए हैं, जो 2021 में होने वाले विश्व कप में सीधे क्वॉलिफाई करने में मदद करेगा। भारत के लिए अच्छी बात यह है कि सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना शानदार फार्म में हैं। उन्होंने दूसरे वनडे में 63 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। उनके अलावा कप्तान मिताली राज ने भी पिछले दो मैचों में 44 और 47 रन बनाए थे। 

मध्यक्रम में पूनम राउत, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, मोना मेशराम और विकेटकीपर तानिया भाटिया से भी टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। बल्लेबाजी के अलावा टीम की गेंदबाजी भी काफी मजबूत मानी जा रही है। अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी और शिखा पांडे बेहतरीन गेंदबाजी कर रही हैं। दोनों ने पिछले दो मैचों में क्रमश : पांच और छह विकेट झटके थे। मेजबान टीम के स्पिन गेंदबाज भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले मैच में चार विकेट लेने वाली एकता बिष्ट, दीप्ति शर्मा और पूनम यादव की स्पिन तिकड़ी इंग्लैंड की टीम के लिए मुसीबत बनी हुई है। वहीं, दूसरी तरफ पहले ही सीरीज हार चुकी इंग्लैंड की टीम क्लीन स्वीप होने से बचने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना चाहेगी। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *