लोकसभा मतगणना : ADM से पत्रकारों की बहस

भोपाल
पुरानी जेल में लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है। मतगणना का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से काफी इंतजाम किए गए हैं। कोई अव्यवस्था नहीं फैले इसलिए वहां कुछ प्रशासनिक अधिकारियों को भी पदस्थ किया गया है। एडीएम तनवी हुड्डा जबरिया पत्रकारों को मतगणना स्थल तक पहुंचाने में काफी आनाकानी कर रही थीं। इसके चलते उनका पत्रकारों से बहस शुरू हो गई। 

जानकारी के मुताबिक एडीएम हुड्डा को एक बार में सात पत्रकारों को एक पीआरओ के साथ मतगणना स्थल तक पहुंचना था, जिससे मतगणना के आंकड़े एकत्रित किए जा सकें। यहां तक व्यवस्थाओं का आकलन किया जा सके, लेकिन एडीएम हुड्डा ने रोक लगा रखी थी। जानकारी के मुताबिक पत्रकार सरकारी कर्मचारी और ईव्हीएम की आवाजाही वाले रास्ते से जा रहे थे, जिसे लेकर एडीएम हुड्डा ने नाराजगी जताई थी। बहस खत्म होने के बाद पत्रकारों को एजेंट वाले रास्ते से मतगणना स्थल भेजना शुरू किया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *