लोकसभा चुनाव 2019: CM कमलनाथ ने किया मतदान

जबलपुर
लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में मध्य प्रदेश की छह सीटों और छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सुबह सात बजे से वोटिंग जारी है। छह सीटों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट और छिन्दवाड़ा में उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करने के लिए मतदान केंद्रों पर लगातार भीड़ लगी हुई है। बालाघाट में शाम 4 बजे और बाकी सीटों पर 6 बजे तक वोटिंग होगी।

108 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करने के लिए 13 हजार 491 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें 1 करोड़ 5 लाख से अधिक मतदाता वोट डालेंगे। प्रदेश में सुरक्षा के लिहाज से कड़े इंतजाम किए गए हैं।

मध्यप्रदेश में इनके बीच है मुकाबला…

सीट

कांग्रेस

BJP

छिंदवाड़ा

नकुलनाथ

नत्थन शाह

जबलपुर

विवेकनाथ

राकेश सिंह

सीधी

अजय सिंह

रीति पाठक

शहडोल

प्रमिला सिंह

हिमाद्री सिंह

मंडला

कमल मरावी

फग्गन सिंह कुलस्ते

बालाघाट

मधु भगत

ढाल सिंह बिसेन

छिंदवाड़ा(विस उपचुनाव)

कमलनाथ

विवेक साहू

सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के शिखरपुर में बूथ नंबर-17 में अपने मत का प्रयोग किया। छिंदवाड़ा में एक पीठासीन महिला अधिकारी सुनंदा कोचेकर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। महिला अफसर बूथ नंबर 218 पर तैनात थीं।

जबलपुर में बूथ नंबर 219 की EVM में आई खराबी, कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तन्खा को इसी बूथ पर मतदान करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *