रिकॉर्ड बढ़त के बाद 298 अंक टूटा सेंसेक्‍स, मोदी सरकार की वापसी से बढ़ी उम्‍मीदें

 
मुंबई 

भारतीय शेयर बाजार ने भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को लोकसभा चुनाव परिणामें में मिली अजेय बढ़त का खुले मन से स्वागत किया. इस उत्‍साह में सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाइयों पर चले गए. एक समय सेंसेक्स ऐतिहासिक ऊंचाई 40,124.96 पर जा पहुंचा और निफ्टी 12,000 के जादुई आंकड़े को पार कर गया.

हालांकि दोपहर बाद के कारोबार में बिकवाली की वजह से सेंसेक्स में गिरावट दर्ज की गई, जबकि निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था.  कारोबार के अंत में सेंसेक्स 298.82 अंक घटकर 38,811.39 अंक पर और निफ्टी 80.85 अंक गिरकर 11,657.05 अंक पर बंद हुआ.

कारोबार के अंत में इंडस्‍इंड बैंक के शेयर करीब 6 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं कोल इंडिया और यस बैंक के शेयर में कुल 3 फीसदी से अधिक बढ़त दर्ज की गई. इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प, पावरग्रिड और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी 1 फीसदी से अधिक बढ़त के साथ बंद हुए. लाल निशान पर बंद होने वाले शेयरों की बात करें तो वेदांता में करीब 6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा आईटीसी, एचडीएसफी और टाटा मोटर्स के अलावा बजाज फाइनेंस के शेयर 2 फीसदी से अधिक की गिरावट आई.

निवेशकों की संपत्ति में 2.87 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी

सेंसेक्स के 40,000 अंक के अब तक के रिकार्ड स्तर के पार पहुंचने के साथ ही निवेशकों की संपत्ति में 2.87 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई. दरअसल, शेयर बाजारों में रिकार्ड तेजी के रुख के साथ ही बंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 2,87,028.80 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई और यह 1,53,56,153.14 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. बुधवार को कारोबार की समाप्ति पर शेयरों का मार्केट कैप 1,50,69,124.34 करोड़ रुपये पर था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *