राशिफल 13 अप्रैल

मेष:

घर एवं बाहर आज दोनों जगह वाद-विवाद से बचें। सोच-समझकर कार्य व्यवहार करें, अनजाने में कही गई सही बात भी आपके लिए गलत हो सकती है, वाणी पर नियंत्रण रखें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
वृषभ:

पराक्रम में वृद्धि के योग, धन लाभ, किसी भी जगह की यात्रा मंगलमय रहेगी, कार्य पूर्ण होने के प्रबल आसार हैं।
मिथुन:

अचानक धन लाभ, आज कोई नया प्रॉजेक्ट या योजना प्रारम्भ करना शुभ रहेगा, आज आपकी वाणी से निकले शब्द कल्याणकारी रहेंगे।

 

कर्क:

सोचा हुआ कार्य आज पूर्ण होगा, यात्रा से लाभ, किसी भी कार्य को करेंगे, सिद्धि प्राप्त होगी, कुल मिलाकर शुभ दिन रहेगा।
सिंह:

आज किसी को उधार न दें, धन व्यय के योग हैं, यात्रा में कष्ट एवं मानसिक तनाव रह सकता है, किसी भी कार्य के लिए घर से निकलने से पहले दान जरूर दें।
कन्या:

कार्यों में आने वाली बाधाओं स्वतः दूर होंगी, शुभ समाचार मिलेगा, मनोबल बढ़ेगा एवं सर्वव्यापी लाभ के प्रबल संकेत हैं।
तुला:

कर्मक्षेत्र में सफलता, घर में सुख-सुविधा में वृद्धि, नए संपर्क बनेंगे जो आगे जाकर आपको शुभ फल प्रदान करेंगे।
वृश्चिक:

आज भाग्य का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा, धार्मिक स्थल, अपने इष्ट, देवी-देवता के दर्शन से मनोकामना पूर्ण होगी।
धनु:

आज यात्रा में सावधानी बरतें, चोट-चपेट, वाद-विवाद की आशंका, वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं, व्यर्थ तनाव से दूर रहें।
मकर:

जीवनसाथी से सहयोग, अविवाहितों के लिए विवाह के प्रस्ताव आएंगे, घर में कोई मांगलिक कार्य या उसकी तैयारी हो सकती है।
कुंभ:

क्रोध पर नियंत्रण रखें तो शत्रुओं पर विजय, धन लाभ, अचानक मिली किसी शुभ सूचना से मन प्रसन्न रहेगा। यात्रा के दौरान सावधान रहने की आवश्‍यकता है।
मीन:

अपनी योग्यता के अनुसार समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा, संतान सुख, यात्रा में सफलता का योग है। खर्चों पर नियंत्रण रखने और वाणी पर संयम रखने की आवश्‍यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *