मोदी पर निशाना, इमरान के एक ऐलान पर मुरीद हुईं महबूबा

 
नई दिल्ली 

पीडीपी मुखिया और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को जहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की जमकर तारीफ की, वहीं नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। मुफ्ती ने पाकिस्तान में गुरु नानक के नाम पर एक नई यूनिवर्सिटी खोले जाने और एक फॉरेस्ट रिजर्व का नाम सिखों के पहले गुरु के नाम पर रखने जाने के लिए इमरान खान की तारीफ की। उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इनकी प्राथमिकता में प्राचीन शहरों के नाम बदलना और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शामिल है। 
 
मुफ्ती ने केंद्र सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया, 'समय कैसे बदलता है। केंद्र की सर्वोच्च प्राथमिकता ऐतिहासिक शहरों का नाम बदलना और राम मंदिर बनाना है। दूसरी तरफ, यह देखना कितना सुखद है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने एक सकारात्मक कदम उठाया है। बलोकी फॉरेस्ट रिजर्व का नाम गुरु नानक जी के नाम पर रखा जा रहा है और एक यूनिवर्सिटी भी उनके नाम पर बनाई जाएगी।' 
 
मुफ्ती इमरान खान के उस ऐलान पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही थीं कि पाकिस्तान में सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के नाम पर एक नई यूनिवर्सिटी खोली जाएगी। पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने एक कार्यक्रम में ऐलान किया, 'बलोकी फॉरेस्ट रिजर्व और एक नई यूनिवर्सिटी का नाम बाबा गुरु नानक के नाम पर रखा जाएगा। पाकिस्तान अपने सभी नागरिकों से समान रूप से जुड़ा हुआ है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि गुरु नानक की 550वीं जयंती पर सिख तीर्थयात्रियों का सम्मान हो।' 

2019 लोकसभा चुनावों से पहले सभी सियासी दल अपनी तरफ से पूरी तैयारी में जुटे हैं। कभी एक दूसरे के हमराह रहे दल एक दूसरे पर तीखा हमला बोल रहे हैं। पीडीपी राज्य में और टीडीपी केंद्र में मोदी सरकार की सहयोगी रह चुकी है। हालांकि, गठबंधन से अलग होने के बाद ये दोनों दल बीजेपी और मोदी सरकार पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसी तरह बीजेपी भी अपने इन पूर्व सहयोगियों के खिलाफ लगातार हमले कर रही है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने इलाहाबाद का नाम प्रयागराज, हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर सरकार ने गुड़गांव का नाम बदलकर गुरुग्राम रखा है। मुफ्ती का इशारा इसी तरफ था। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *