मैन आॅफ द मैच अवार्ड पत्नी और परिवार को समर्पित: हरभजन

चेन्नई
भारतीय आॅफ स्पिनर हरभजन सिंह ने आईपीएल के पहले मुकाबले में मिला मैन आॅफ द मैच अवार्ड अपनी पत्नी और परिवार को समर्पित किया है। आईपीएल में पहली बार चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेल रहे हरभजन ने शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में चार ओवर में 20 रन पर तीन विकेट लिए और मैन आॅफ द मैच बने। हरभजन को इससे पहले मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार लगभग चार साल पहले 2015 में मिला था। हरभजन ने कहा कि मैंने कमेंट्री बॉक्स में सनी भाई ( सुनील गावस्कर) और अन्य लीजेंड खिलाड़ियों के साथ बैठकर बहुत कुछ सीखा है। यह मेरे लिए बहुत ही विशेष पुरस्कार है और यह मेरी पत्नी तथा परिवार को जाता है। आप टूर्नामेंट में इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकते।

बेंगलुरु के खिलाफ अपनी रणनीति पर भज्जी ने कहा कि चूंकि बेंगलुरु टीम में बाएं हाथ के कई बल्लेबाज थे, फ्लेमिंग मेरे पास आये और उन्होंने कहा कि तुम खेल रहे हो। शुरुआत में ही विकेट लेना अच्छा लगता है और जब आपको विकेट मिलते हैं तो आपका आत्मविश्वास बढ़ जाता है। मैच में नौ रन पर तीन विकेट लेने वाले साथी गेंदबाज इमरान ताहिर की सराहना करते हुए हरभजन ने कहा कि उन्होंने काफी शानदार गेंदबाजी की। बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के विकेट को Þखास बताते हुए हरभजन ने कहा कि ऐसे दिग्गज बल्लेबाजों के विकेट लेना हमेशा अच्छा लगता है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *