मैग्नीफिसेंट एमपी को लेकर निवेशकों में जबरदस्त उत्साह

भोपाल/इंदौर। इंदौर में 18 अक्टूबर को होने जा रही मैग्नीफिसेंट एमपी को लेकर निवेशकों में जबरदस्त उत्साह है। अब तक 850 पास जारी किए जा चुके है। मैग्नीफिसेंट में 17 से 19 अक्टूबर के बीच जो उद्योगपति चार्टर्ड प्लेन से आ रहे  है उनमें माधुरी ट्रांस कैरियर के प्लेन से टीवीएस एण्ड संस के आर दिनेश अकेले आएंगे। वे 17 को आएंगे। वहीं फोरम एविएशन से कलकत्ता से इंदौर पहुंचने वालों में एन बिरला, व्हाय गोयनका, एस मंडल, के गोविंदन, जी कमलाकर और एमडी बिहान शामिल है। हिंडालको इंडस्ट्रीज से भोपाल से इंदौर दिलीप गौर आएंगे और इसी से वे 19 अक्टूबर को इंदौर से चेन्नई जाएंगे। बजाज आॅटो  ग्रुप के संजीव बजाज, राजन नवानी, सुधीर मेहता, राजेश अग्रवाल, राहुल नायर, गौरी किर्लोस्कर, और मयंक गुप्ता पूना से इंदौर आएंगे। वीएस आर गु्रप के प्लेन से चंडीगढ़ से राजेन्द्र गुप्ता और तीन अन्य उद्योगपति तथा संस्थाओं के प्रतिनिधि इंदौर आएंगे। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के प्लेन से मुंबई से इंदौर पहुंचने वालों में केएम बिरला, केएन वेंकटेचलम, भाग सिंग शामिल है।  किंग जेट प्राइवेट लिमिटेड के प्लेन से  चेन्नई से इंदौर कुछ उद्योगपति आएंगे। इसके अलावा फ्लाय बाय वायर से बैंगलौर से इंदौर  विक्रम किर्लोस्कर आएंगे। मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ स्पान एयर प्राइवेट लिमिटेड के प्लेन से दिल्ली से इंदौर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *