मैगी, पिज्जा, बर्गर से बढ़ रही पाइल्स की समस्या

 लखनऊ

मैगी, पिज्जा व बर्गर का शौक लोगों की सेहत पर भारी पड़ रहा है। चटपटे भोजन के शौक के फेर में लोग पेट संबंधी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं । शौच के रास्ते से संबंधित बीमारियों में तेजी से इजाफा हो रहा है। पाइल्स के मामले में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। यह जानकारी केजीएमयू जनरल सर्जरी विभाग के डॉ. संजीव कुमार ने दी।

वह रविवार को केजीएमयू साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में मलद्वार विषय पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। डॉक्टर संजीव ने कहा कि फास्ट फूड में मैदा अधिक होता है। इसमें नमक व मिर्ची का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है। जो कि आसानी से नहीं पचता। पाचन क्षमता कमजोर हो जाती है। पेट ठीक से साफ नहीं होता है। यह समस्या लंबे समय तक बने रहने पर पाइल्स को दावत देता है। पाइल्स में शौच के साथ मरीज को खून आता है । दर्द होता है और सूजन आ जाती है। समय पर इलाज व जीवनशैली में भी सुधार करना होगा।

डॉक्टर अरशद अहमद ने कहा कि पाइल्स, फिशर व  फिस्टुला के इलाज का आधुनिक तरीका उपलब्ध है । शुरुआत में दवा से बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है। इलाज में देरी पर ऑपरेशन  कराया जा सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *