मुख्यमंत्री कमलनाथ और नकुलनाथ दो दिन प्रचार करेंगे ,साथ साथ

नकुल नाथ संभालेंगे प्रचार कमान
16-17 मार्च को कमल नाथ के साथ रहेंगे नकुल नाथ
छिंदवाडा-कांग्रेस के युवा नेता श्री नकुल नाथ जी आज दिनांक 13 मार्च से 17 मार्च तक जिले की विभिन्न विधानसभाओ के ग्रामीण अंचलो मे जनसभा के माध्यम से आम नागरिकबंधुओ से रूबरू होगे।  नकुलनाथ  14 एवं 15 मार्च तक अकेले ही 18 जनसभाओ को संबोधित करेंगे जबकि दिनांक 16 एवं 17 मार्च को कमलनाथ भी युवा नेता श्री नकुल नाथ के साथ 11 जनसभाओ को संबोधित करने के साथ ही साथ छिंदवाडा मे कांग्रेस कार्यकर्ताओ की दो बडी बैठको को संबोधित करेगे।
13 मार्च दिन बुधवार को  नकुल नाथ जी प्रातः 11 बजे नांदनवाडी ब्लाक के ग्राम चांगोबा, दोप 12 बजे पांढुर्णा के तीगांव व 1 बजे लांघा, दोप 2 बजे सौसर ब्लाक के ग्राम पारडसिंगा व 3 बजे बेरडी तथा अपरान्ह 4 बजे बिछुआ ब्लाक के ग्राम गुमतरा मे जनसभाओ को संबोधित करेंगे।
14 मार्च दिन गुरूवार को नकुलनाथप्रातः 11 बजे अमरवाडा ब्लाक के ग्राम सोनपुर, दोप 12 बजे हरई के सुरलाखापा, 1 बजे बारगी सभा के उपरांत 2 बजे बटकाखापा के ग्राम अतरिया, 3 बजे चुर्रीखुर्द व अपरान्ह 4 बजे छिंदी के आलीवाडा मे जनसभा को संबोधित करेगे।
15 मार्च दिन शुक्रवार केा नकुलनाथजी प्रातः 11 बजे चैरई ब्लाक के ग्राम सालईछिंदी, दोप 12 बजे चांद ब्लाक के केरियाझिरिया, 1 बजे अमरवाडा ब्लाक के ग्राम बिनेकी व 2 बजे बाराहीरा, 3 बजे तामिया ब्लाक के ग्राम झिरपा तथा अपरान्ह 4 बजे परासिया ब्लाक के ग्राम कोहका मे आमजनो से रूबरू होंगे।
मार्च दिन शनिवार को युवा नेता नकुलनाथ, मुख्यमंत्री श्री कमलनाथजी के साथ प्रातः 11 बजे ग्राम बटकाखापा, दोपहर 12ः15 बजे बजे छिंदी, 1ः15 बजे बजे देलाखारी, 2ः30 बजे रामपुर, 3ः30 बजे नांदनवाडी मे जनसभाओ को संबोधित करने के उपरांत सायं 5 बजे छिंदवाडा ग्रामीण एवं छिंदवाडा ग्रामीण नगरनिगम क्षेत्र के कार्यकर्ताओ की बैठक को स्थानीय शगुन लाॅन कुकडाजगत मे संबोधित करेंगे तदोपरांत सायं 6ः30 बजे श्री कमलनाथजी एवं श्री नकुल नाथ जी स्थानीय रानीकोठी मे छिंदवाडा नगर के कार्यकर्ताओ की बैठक मे उपस्थित होंगे।
17 मार्च दिन रविवार को कमलनाथ एवं  नकुलनाथ प्रातः 11 बजे सिंदरईगुरैयाथर, दोपहर 12 बजे मुजावर, 1 बजे लेंडोरी, 2 बजे भंदारगोंदी, 3 बजे रानपेठ व अपरान्ह 4 बजे मोया मे आयेाजित जनसभाओ को संबोधित करेगे।
राजेंद्र यमदे क्षेत्रीय अध्यक्ष बने
छिंदवाडा-जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गंगाप्रसाद तिवारी द्वारा ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष् पूनाराम बाबिस्टाले, पर्यवेक्षक नरे’ा साहू एवं समन्वयक भागवत महाजन, की सहमति से राजेंद्र यमदे को सौसर ब्लाक की क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी पंधराखेडी बानाबाकोडा का अध्यक्ष मनोनित किया गया है। ज्ञात हो कि इसके पूर्व श्री विजय चैरे इस क्षेत्रीय कमेटी के अध्यक्ष थे उनके विधायक चयनित होने के उपरांत श्री यमदे को यह जिम्मेदारी सौपी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *