मुंबई लीग के दूसरे संस्करण में आठ फ्रेंचाइजों ने खरीदे 155 खिलाड़ी

मुंबई
मुंबई लीग के दूसरे संस्करण के लिए आठ फ्रेंचाइजियों ने 2.73 करोड़ रुपये खर्च कर कुल 155 खिलाड़ियों को खरीदा है। मुंबई लीग का दूसरा संस्करण 14 से 26 मई तक मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। सभी आठ टीमों के पास कुल बजट 2.80 करोड़ था और इन फ्रेंजाइजियों ने कुल 2.73 करोड़ रुपये खर्च किए। मुंबई लीग की आठ टीमों में मुबंई नॉर्थ-ईस्ट त्रिरुम्प नाइट््स, शिवाजी पार्क लॉयंस, एआरसीएस अंधेरी, नॉर्थ मुंबई पैंथर्स, नमो बांद्रा ब्लास्टर, सोबो सुपरसोनिक, ईगल ठाणे स्ट्राइकर और आकाश टाइगर्स मुंबई वेर्स्टन शामिल हैं। नीलामी से पहले पहले सीजन की छह टीमों ने 11 खिलाड़ियों को रिटेन किया जिनमें मुंबई नॉर्थ-ईस्ट नाइट््स ने सुर्यकुमार यादव और आकाश पार्कर को रिटेन किया जबकि शिवाजी पार्क ने शिवम दूबे और सिद्धेश लाड, अंधेरी ने शुभम रनजाने और तुषार देशपांडे, मुंबई नॉर्थ ने पृवी शॉ, नमो बांद्रा ने श्रेयस अय्यर और एकनाथ केरकर तथा सोबो सुपरसोनिक्स ने जय बिष्टा और धुमिल मातकर को रिटेन किया। हर फ्रेंजाइजियों को टीम में कम से 18 और ज्यादा से ज्यादा 20 खिलाड़ियों को लेना है और खिलाड़ियों को खरीदने के लिए कम से कम 30 लाख और ज्यादा से ज्यादा 35 लाख रुपये खर्च करने हैं। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *