मुंबई इंडियंस ने रचा इतिहास, लीग में जीत का शतक लगाने वाली बनी पहली टीम

मुंबई

मुंबई इंडियंस की टीम ने बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच जीतकर इतिहास रच दिया है. मुंबई इंडियंस आईपीएल के इतिहास में पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसने 100 मैच जीते हैं. चेन्नई के खिलाफ मौजूदा आईपीएल सीजन का 15वां मैच जीतकर मुंबई ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है.

मुंबई इंडियंस की आईपीएल में यह 100वीं जीत है. मुंबई इंडियंस ने 2008 से लेकर आईपीएल में अब तक 175 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 100 मैचों में जीत मिली है. हालांकि इन 100 मैचों में से एक जीत मुंबई को सुपर ओवर में मिली. इसके अलावा 75 मैचों में मुंबई इंडियंस को हार भी मिली है.

इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस के बाद दूसरा नंबर चेन्नई सुपर किंग्स का आता है, जिसने 152 आईपीएल मैच खेले हैं और उसे 93 मैचों में जीत मिली है. इसके अलावा 58 मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स ने गंवाए हैं. इन 58 मैचों में से एक हार चेन्नई को सुपर ओवर में मिली है. इसके अलावा 1 मैच बेतनीजा रहा.

IPL में सबसे ज्यादा जीत

1. मुंबई इंडियंस- 175 मैच, 100 जीत (1 मैच सुपर ओवर में जीता), 75 हार

2. चेन्नई सुपर किंग्स-  152 मैच, 93 जीत, 58 हार (1 मैच सुपर ओवर में हारा), 1 बेनतीजा

3. कोलकाता नाइट राइडर्स-  167 मैच, 88 जीत, 79 हार (3 मैच सुपर ओवर में हारे)  

4. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु-  171 मैच, 79 जीत (1 मैच सुपर ओवर में जीता), 89 हार (1 मैच सुपर ओवर में हारा), 3 बेनतीजा

5. किंग्स इलेवन पंजाब- 166 मैच, 79 जीत (2 मैच सुपर ओवर में जीते), 87 हार

6. राजस्थान रॉयल्स – 137 मैच, 71 जीत (2 मैच सुपर ओवर में जीते), 65 हार (1 मैच सुपर ओवर में हारा), 1 बेनतीजा

7. दिल्ली कैपिटल्स- 165 मैच, 69 जीत (1 मैच सुपर ओवर में जीता), 94 हार (1 मैच सुपर ओवर में हारा), 2 बेनतीजा

8. सनराइजर्स हैदराबाद- 96 मैच, 54 जीत (1 मैच सुपर ओवर में जीता), 42 हार

बता दें कि रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का पिछले सीजन से लगातार छह मैचों से चल रहा विजय रथ भी रोक दिया है. सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक और हार्दिक पंड्या के हरफनमौला खेल से मुंबई ने चेन्नई को 37 रन से करारी शिकस्त देकर मौजूदा चैंपियन के आईपीएल में पिछले साल से चले आ रहे छह मैचों के विजय अभियान पर ब्रेक लगा दी.

IPL में कब-कब चेन्नई सुपर किंग्स के विजयरथ पर लगा ब्रेक

लगातार 7 मैच 2013 [मुंबई इंडियंस ने 60 रनों से हराकर रोका विजय रथ]

लगातार 6 मैच 2014 [किंग्स इलेवन पंजाब ने 44 रनों से हराकर रोका विजय रथ]

लगातार 6 मैच 2018-2019 [मुंबई इंडियंस ने 34 रनों से हराकर रोका विजय रथ]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *