महागठबंधन पर पासवान का तंज- संतरे में भी 3-4 फांक ही होते हैं, लेकिन यहां तो 16-16 हैं

 
पटना

लोजपा(LJP) अध्यक्ष रामविलास पासवान ने प्रधानमंत्री प्रत्‍याशी को लेकर विपक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि संतरे में भी तीन-चार फांक ही होते हैं, लेकिन यहां तो 16-16 फांक हैं। सब का अपना-अपना स्वार्थ है।

पासवान ने बिहार महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि जब दलों में गठबंधन ही नहीं तो महागठबंधन कैसे हो गया? उन्होंने कहा कि महागठबंधन में कांग्रेस 50 फीसद सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने का दावा कर रही है। 

लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि राष्‍ट्रीय लोक समता पार्टी व हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा भी महागठबंधन में शामिल हैं। विपक्ष कीर्ति आजाद और शत्रुघ्न सिन्हा को भी साथ लेकर चलने की बात कर रहा है।

पासवान ने कहा कि विपक्ष के पीएम प्रत्‍याशी ममता बनर्जी हों, चंद्रबाबू नायडू या राहुल गांधी हों, इस पर महागठबंधन में मतभेद है। पासवान ने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि सवर्ण आरक्षण का विरोध करने के बाद बिहार में लालू प्रसाद की पार्टी का एक सीट पर जीत करना भी मुश्किल हो जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *