मतगणना लाइव: मप्र में 22 सीटों पर बीजेपी आगे, गुना से सिंधिया पीछे

भोपाल
 लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान के बाद आज मतगणना हो रही है| देश की 542 सीटों और मध्य प्रदेश की 29 सीटों के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है। आज सुबह 8 बजे शुरू हुई मतगणना में पहले पोस्टल बैलट्स की गिनती हुई और  शुरुआती रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है| जिस तरह एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलता दिखाया गया था, देश में किसकी सरकार बनेगी और क्या एग्जिट पोल के नतीजे सही होंगे यह आज तय हो जाएगा|

-गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट पर में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी उमीदवार से पीछे चल रहे हैं।

-दमोह पथरिया हटा और जबेरा विधानसभा में पहले राउंड में भाजपा प्रत्याशी 7000 वोटों से आगे।

-भाजपा उम्मीदवार जीएस डामोर 6 हजार वोटों से आगे

-छिंदवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में कमलनाथ 1100 मतों से आगे चल रहे हैं।

-होशंगाबाद नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र में बीजेपी 20234 वोटों से आगे इसमें रायसेन के उदयपुरा विधानसभा सीट का आंकड़ा शामिल नहीं है।

-खरगोन लोकसभा के महेश्वर विधानसभा में पहले चरण की गिनती में मुजाल्दा आगे।

-पहले राउंड की गणना के बाद दमोह से भाजपा प्रत्याशी दस हजार मतों से आगे।

-डाक मतपत्रों की गणना में 29 में से 21 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है और 1 सीट पर कांग्रेस आगे है।

-खंडवा में अरुण यादव पीछे, छिंदवाड़ा में नकुलनाथ आगे।

-रतलाम में भाजपा के गुमान सिंह डामोर आगे, पूर्व मंत्री कांतिलाल भूरिया से मुकाबला

-गुना में ज्योतरादित्य सिंधिया डाक मतपत्रों की गिनती में 313 वोटों से पीछे।

-इंदौर में दो नंबर विधानसभा में भाजपा के शंकर लालवानी 1500 वोटों से आगे चल रहे हैं। क्षेत्र नंबर पांच में 14 में से 13 बूथ पर पंकज संघवी पीछे, सिर्फ पंचम की फेल बूथ पर संघवी आगे रहे।

-डाक मतपत्रों की गणना में छिंदवाड़ा, गुना और खजुराहों में कांग्रेस आगे चल रही है। भोपाल में भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर आगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *