मंच पर मौजूद थीं मायावती, अजित सिंह को उतारने पड़े जूते

लखनऊ
पिछले लोकसभा चुनाव में मायावती भले ही एक भी सीट पर जीत नहीं दर्ज कर पाई थीं, लेकिन इस बार के लोकसभा चुनाव में एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन का वह मुख्य चेहरा बनकर उभर रही हैं। महागठबंधन की रैलियों, कार्यक्रमों से लेकर स्टेज पर कौन-कहां बैठेगा, कौन-कब बोलेगा ये सब मायावती तय कर रही हैं। एक तरह से वह पूरे गठबंधन की धुरी बन चुकी हैं। गठबंधन में यह उनकी हनक ही है कि एक कार्यक्रम में मंच साझा करने के लिए आरएलडी चीफ अजित सिंह को जूते उतारने पड़ गए।

पहले चरण के चुनाव से पहले सहारनपुर के देवबंद में हुई महागठबंधन की रैली में मायावती के प्रोटोकॉल से एक पल को आरएलडी अध्यक्ष अजित सिंह भी हैरान रह गए। दरअसल अजित सिंह ने जैसे ही मायावती और अखिलेश के पीछे-पीछे मंच पर चढ़ना शुरू किया, तभी बीएसपी के एक को-ऑर्डिनेटर ने अजित सिंह से जूते उतारने के लिए कह दिया। उसने आरएलडी अध्यक्ष को बताया कि मायावती को पसंद नहीं है कि मंच पर उनके सामने कोई जूते पहनकर बैठे, सिवाय खुद उनके।

दलित वोटों के लिए अजित को माया से ही आस
2014 के चुनाव में बागपत से बीजेपी के सत्यपाल सिंह के हाथों हारने के बाद इस बार अजित सिंह मुजफ्फरनगर से चुनावी मैदान में हैं और दलित वोटों के लिए पूरी तरह मायावती पर आश्रित हैं। ऐसे में उनके सामने मायावती के 'प्रोटोकॉल' को मानने की मजबूरी थी। उन्होंने अपने जूते उतारे और मंच पर चढ़ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *