भोपाल साधने के चक्कर में अपना ही वोट डालने नहीं गए दिग्विजय सिंह

भोपाल 
मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए भले ही चुनाव आयोग तरह-तरह के अभियान चलाता हो लेकिन जब नेता ही अपना वोट न डालें तो आप क्या कहेंगे. दरअसल, भोपाल कांग्रेस के प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भोपाल में मतदान केंद्रों पर हो रही गतिविधियों पर नजर जमाने में इतने मशरूफ हो गए कि उन्होंने अपना ही वोट नहीं डाला. दिग्विजय सिंह भले ही भोपाल से चुनाव में खड़े हों लेकिन वह राजगढ़ के वोटर हैं.

वोट न डालने पर जब दिग्विजय सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा, 'हां, मैं राजगढ़ में वोट देने नहीं जा सका और मुझे इसका अफसोस है. अगली बार भोपाल में अपना नाम दर्ज करवाऊंगा.'

 
भोपाल के एक मतदान केंद के बाहर बैठे दिग्विजय सिंह ने न्यूज18 से बातचीत में कहा, 'मैं अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हूं.' दिग्विजय ने कहा कि वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है और विधानसभा के बाद अब बीजेपी के गढ़ भोपाल में कांग्रेस की जीत होगी. अपना वोट ना डालने पर दिग्विजय ने कहा कि मैंने उतने ही वोट बढ़वा दिए हैं. बताया जाता है कि भोपाल में मतदान केंद्रों की खराब व्यवस्था से दिग्विजय सिंह काफी नाराज थे. सुबह से ही कई जगह पर ईवीएम खराब होने की सूचना आ रही थी.

दिग्विजय सिंह ने भोपालवासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भीषण गर्मी में भी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, इसके लिए सभी मतदाता बंधु बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा, 'महिला, पुरुष, मजदूर, किसान, व्यापारी,कर्मचारी आदि सभी वर्गों ने भोपाल के सद्भाव व विकास के लिए वोट किया, इसके लिए सभी का तहे- दिल से धन्यवाद.'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *