भोपाल-रामगंज मंडी रेलवे लाइन के लिए 350 करोड़ रुपए

भोपाल
 अंतरिम बजट में पश्चिम मध्य रेलवे को कुल 3158 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इसमें रामगंज मण्डी-भोपाल के दोहरीकरण के लिए 350 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। गौरतलब है कि भोपाल से रामगंज मंडी तक 262.5 किमी लंबी की इस लाइन के लिए 185 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण किया जाना है। भोपाल जिले के सात गांवों की जमीन जद में आ रही है।

जिला प्रशासन ने मई 2018 में आम सूचना जारी कर दो महीने में किसानों से दावे-आपत्ति मांगे थे। भौरी में अधिग्रहण की कार्रवाई पूरी हो चुकी है। मीरपुर वीरान, झिरनिया, मुगालिया हाट, दौलतपुर ठिकरिया, परवलिया सडक़, बरखेड़ा बोंदर गांव की जमीनों का अधिग्रहण होना है। उधर, रामगंज मंडी से झालावाड़ के बीच लाइन बिछाई जा चुकी है।

एसडीएम हुजूर राजकुमार खत्री का कहना है कि मप्र के गुजरने वाली लाइन के लिए सीहोर और राजगढ़ जिले में निजी और सरकारी जमीनों का अधिग्रहण जारी है। जमीन मालिकों को कलेक्टर गाइडलाइन की राशि का दोगुना भुगतान किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *