भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- रास्ते से भटक गई है पार्टी

 
रोहतक 

हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आर्टिकल 370 के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधा है। रविवार को रोहतक में आयोजित 'परिवर्तन महारैली' में भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके गुट के ही ज्यादातर नेता मौजूद रहे। इस मौके पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अब कांग्रेस वह कांग्रेस नहीं रही। उन्होंने यह भी कहा कि वह अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के पक्ष में थे जबकि कांग्रेस के कई नेता इसके खिलाफ थे। 
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने कहा, 'जब सरकार कुछ सही करती है तो मैं उनका समर्थन करता हूं। मेरे कई साथियों ने अनुच्छेद 370 को हटाने का विरोध किया, मेरी पार्टी रास्ते से भटक गई है। यह वह कांग्रेस नहीं है, जो हुआ करती थी। जब बात स्वाभिमान और देशभक्ति की आती है तो मैं किसी पर भी समझौता नहीं कर सकता।' 

'हरियाणा सरकार को देना होगा पांच साल का हिसाब' 
उन्होंने आगे कहा, 'मैं आर्टिकल 370 को हटाने का समर्थन करता हूं लेकिन मैं हरियाणा सरकार को बताना चाहचा हूं कि आपको जवाब देना होगा कि आपने पिछले पांच साल में क्या किया, इस फैसले के पीछे छिपिए मत। हमारे हरियाणा के भाई कश्मीर में सिपाही के रूप में ड्यूटी पर हैं इसलिए मैंने इसका समर्थन किया।' हुड्डा ने आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ऐलान किया, 'अगर हम सरकार बनाते हैं तो आंध्र प्रदेश की तरह एक कानून बनाएंगे, जिसके तहत 75 पर्सेंट नौकरियां हरियाणा के लोगों के लिए ही होंगी।' 

इसी रैली में भूपेंद्र हुड्डा के बेटे और पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, 'हम प्यार, विकास और बढ़ोतरी के रास्ते पर चलते हैं और पिछले पांच सालों में बीजेपी ने बेरोजगारी, दंगों और असहिष्णुता का रास्ता दिखाया है। आज हमारे पास एक मौका है कि हम हरियाणा की राजनीति को उस दिशा में ले जाएं, जो हरियाणा का विकास कर सके।' 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *