ब्रिगेडियर सूर्यदेव सिंह, पर्दे पर इन अफसरों ने सिखाया है दुश्मनों को सबक

 
नई दिल्ली     

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले के बाद देश में भारी आक्रोश है. इस हमले में 40 जवान शहीद हुए हैं. बॉलीवुड के तमाम दिग्गज कलाकारों ने शहीद हुए जवानों के परिवारों को सांत्वना दी और उनकी आर्थिक मदद की. बॉलीवुड में अब तक ऐसी तमाम फिल्में बनी हैं जिन्होंने लोगों में देशभक्ति का जज्बा बुलंद किया है. आज बात करते हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों और इनके द्वारा सबसे लोकप्रिय हुए मेजर, कर्नल और ब्रिगेडियर जैसे किरदारों के बारे में.

ब्रिगेडियर सूर्यदेव सिंह (तिरंगा):
साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म तिरंगा में एक्टर राजकुमार ने ब्रिगेडियर सूर्यदेव सिंह का किरदार निभाया था. यह किरदार इतना लोकप्रिय हुआ कि इसके संवाद आज भी लोगों की जुबां पर जिंदा हैं. इस फिल्म में राजकुमार के साथ एक्टर नाना पाटेकर ने भी अहम किरदार निभाया था. वे इस फिल्म में इंस्पेक्टर शिवाजीराव वाघले के किरदार में थे.

मेजर जस्बीर सिंह राणा (मेजर साब):
साल 1988 में आई फिल्म मेजर साब में अमिताभ बच्चन ने आर्मी मेजर का किरदार निभाया था. फिल्म में अजय देवगन भी थे जिन्होंने एक बिगड़ैल रिक्रूट का रोल प्ले किया था. फिल्म की कहानी के मुताबिक मेजर साब अजय में अपने मर चुके बेटे को देखते थे. यह फिल्म भी खूब चर्चित हुई थी और इसने दर्शकों के दिलों पर आज तक राज किया है.

मेजर कुलदीप सिंह (बॉर्डर):
फिल्म बॉर्डर साल 1997 में आई एक ऐसी फिल्म थी जिसे निर्देशक जे.पी. दत्ता की सर्वश्रेष्ठ कृतियों में गिना जाता है. इस फिल्म में जवानों के उस दर्द और तकलीफ को दिखाया गया जिसे वह जीते हैं. घर से दूर रहने और अपनी इच्छाओं को मारकर देश के प्रति समर्पित रहने की भावना को इस फिल्म में बखूबी दिखाया गया है. फिल्म में सनी देओल ने मेजर कुलदीप सिंह का किरदार निभाया था.

लेफ्टिनेंट कर्नल वाई.के. जोशी (LoC कारगिल):
फिल्म में संजय दत्त ने यह किरदार निभाया था जिसने दर्शकों के दिलों को जीत लिया. संजय दत्त के अलावा इस फिल्म में अजय देवगन भी थे जिन्होंने लेफ्टिनेंट मनोज कुमार पांडे का रोल किया था. इसके अलावा सैफ अली खान ने फिल्म में कैप्टन अनुज नायर का रोल प्ले किया था. सभी ने अपना काम बखूबी किया और दर्शकों ने इसे खूब पसंद किया.

मेजर हर्षवर्धन सिंह (पलटन):
फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी लेकिन जे.पी. दत्ता के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉर्डर जैसा जादू नहीं चला सकी. फिल्म में हर्षवर्धन राणे ने मेजर हर्षवर्धन सिंह का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *