बेयरस्टो का शतक, भारत को मिला 338 रनों का लक्ष्य

 
बर्मिंगम 

भारत और इंग्लैंड की टीमें आज आमने-सामने हैं। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। इसके बाद इंग्लैंड ने सात विकेट खोकर 50 ओवर में 337 रन बनाए। भारत को जीत के लिए एक बड़े स्कोर 338 रनों की जरूरत है।
 
इस मैच में अवे जर्सी पहनकर खेलने उतरी टीम इंडिया ने एक बदलाव किया है। विजय शंकर के स्थान पर आज युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को प्लेइंग XI में मौका दिया गया है। इंग्लैंड की टीम दो बदलाव के साथ उतरी है। मोईन अली की जगह लियाम प्लेंकिट और जेम्स विंसी के स्थान पर जेसन रॉय को मौका दिया है। 
50वां और आखिरी ओवर, जसप्रीत बुमराह 
0 1 1 W 0 1 
79 रन बनाकर स्टोक्स कैच आउट। जडेजा ने लपका कैच। आर्चर और प्लंकेट क्रीज पर। इंग्लैंड ने सात विकेट खोकर कुल 337 रन बनाए हैं। भारत को जीत के लिए 338 रनों की जरूरत है। 

49वां ओवर, मोहम्मद शमी
W 4 6 4 1 0 
मोहम्मद शमी को मिली पांचवीं सफलता। वोक्स कैच आउट। रोहित शर्मा ने लपका शानदार कैच। बेन स्टोक्स ने लगाया चौका। स्टोक्स के बल्ले से छक्का। फिर एक चौका। मोहम्मद शमी को केवल तीन मैच में 13 विकेट मिल चुके हैं। इस ओवर में शमी ने 15 रन दिए। 

48वां ओवर, जसप्रीत बुमराह 
1 1 1 1 4 1 
वोक्स के बल्ले से चौका। इस ओवर में कुल नौ रन। रन रेट 6.65 

47वां ओवर, मोहम्मद शमी 
4 2 1 4 6 W 
पहली बॉल पर स्टोक्स ने लॉन्ग ऑन में लगाया चौका। इंग्लैंड ने पूरे किए 300 रन। चौथी बॉल पर भी चौका। बटलर ने लगाया लॉन्ग ऑफ में छक्का। 8 बॉल पर 20 रन बनाकर बटलर कॉट ऐंड बोल्ड। मोहम्मद शमी को कुल चार विकेट मिल चुके हैं। 

46वां ओवर, जसप्रीत बुमराह 
1 2 0 0 1 0 
इस ओवर में चार रन। बुमराह का अच्छा ओवर। 

45वां ओवर, मोहम्मद शमी 
W 1 0 6 3 2 
मोहम्मद शमी को एक और सफलता। 44 रन पर जो रूट्स कैच आउट। हार्दिक पंड्या ने पकड़ा कैच। बटलर ने मारा छक्का। तीन रन। इस ओवर में कुल 12 रन बने। बेन स्टोक्स का अर्द्धशतक पूरा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *