बीसीसीआई बैठक में मौजूद रहे श्रीनिवासन और अनुराग ठाकुर

मुंबई
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के दो पूर्व अध्यक्षों एन श्रीनिवासन और अनुराग ठाकुर, पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली सहित शीर्ष मौजूदा और पूर्व क्रिकेट प्रशासकों ने भारतीय बोर्ड के भविष्य पर विचार करने तथा प्रशासकों की समिति (सीओए) की निगरानी को समाप्त करने को लेकर अहम बैठक की है। सर्वाेच्च अदालत द्वारा गठित सीओए फिलहाल बीसीसीआई का संचालन कर रही है और बोर्ड के सभी अहम फैसलों में उसका हस्तक्षेप रहता है। बोर्ड के प्रशासकों ने शुक्रवार को बीसीसीआई के भविष्य में संचालन को लेकर बैठक  में चर्चा की। भारतीय जनता पार्टी के नेता और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग ठाकुर, पूर्व कप्तान और बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष गांगुली, पूर्व बीसीसीआई सचिव निरंजन शाह, अजय शिर्के, गुजरात क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जय शाह इस बैठक में शामिल हुये। क्रिकइंफो के अनुसार पूर्व और मौजूदा करीब 20 क्रिकेट प्रशासकों ने इस बैठक में हिस्सा लिया। बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी भी इस बैठक में शामिल हुये। श्रीनिवासन की अध्यक्षता वाले पैनल ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के प्रशासन को भविष्य में आगे ले जाने और बोर्ड के नये सिरे से चुनाव कराने को लेकर अहम चर्चा की। मौजूदा समय में बीसीसीआई के नये संविधान को सभी राज्य इकाईयों में लागू कराने के लक्ष्य के साथ बोर्ड का संचालन सीओए कर रहा है, जिसने नये सिरे से चुनाव कराने का फैसला किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *