बीजेपी के मंथन में 15 सांसदों के ख़िलाफ बोले लोकल नेता, आज दिल्ली मेे बैठक

भोपाल 
लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी को कार्यकर्ताओं और नेताओं की रायशुमारी ने चिंता में डाल दिया है. भोपाल में हुई बैठक में मौजूदा सांसदों में से ज़्यादातर की रिपोर्ट अच्छी नहीं मिली. अब आज दिल्ली में पार्टी कार्यकारिणी की बैठक है. उसमें शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे.

बैठक भोपाल में अहम बैठक हुई. इसमें सभी 29 सीटों के लिए मंथन हुआ. बैठक के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मंथन में अमृत निकला. बीजेपी प्रदेश की सभी सीटें जीतेगी. बाबूलाल गौर की उम्मीदवारी पर प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह बोले,बीजेपी के हर कार्यकर्ता को दावेदारी का अधिकार है.

भोपाल में पार्टी मुख्यालय में हुई रायशुमारी बैठक में समिति के सभी पदाधिकारी मौजूद थे. रायशुमारी के बाद चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई, इसमें 29 लोकसभा सीटों के लिए रणनीति बनायी गयी. सभी सीटों के लिए प्रत्याशियों का फीडबैक लिया गया. उसी के आधार पर ही पार्टी के प्रत्याशी तय होंगे. बैठक में लोकसभा वार एक-एक सीट को लेकर रणनीति बनायी गयी.

पार्टी ने अपनी रणनीति बदलते हुए लोकसभा चुनाव के लिए किसी एक नेता को फुल पावर नहीं दिया. शुक्रवार को हुई इस बैठक में दावेदारों का फीडबैक लेते समय पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की नयी रणनीति का असर दिखाई दिया. 29 लोकसभा सीटों को 5 ग्रुप में बांटकर फीडबैक लिया गया. हर ग्रुप की जिम्मेदारी एक बड़े नेता को दी गई, ग्रुप ये थे – 1. राकेश सिंह, 2 शिवराज सिंह, 3 नरेंद्र तोमर-गोपाल भार्गव, 4 सुहास भगत, 5 प्रभात झा- कैलाश विजयवर्गीय.

राकेश सिंह, शिवराज सिंह, नरेंद्र तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रभात झा, सुहास भगत, गोपाल भार्गव ने अलग अलग ग्रुप में फीडबैक लिया.करीब 15 सांसदों के खिलाफ निगेटिव फीडबैक मिला है.फीडबैक के दौरान कुछ सांसदों के खिलाफ स्थानीय नेता खुलकर बोले. इस रायशुमारी बैठक में मिले फीडबैक की रिपोर्ट अमित शाह को दी जाएगी.

आज दिल्ली में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है. इसमें शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे. बैठक में लगभग 100 सीटों पर नाम तय हो सकते हैं. सूत्र बता रहे हैं कि एमपी की सीटों पर भी चर्चा हो सकती है. लेकिन क्योंकि एमपी में चौथे फेज में चुनाव हैं, इसलिए यहां के लिए प्रत्याशी तय करने की अभी कोई जल्दी पार्टी को नहीं है.

प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, शिवराज सिंह चौहान, लोकसभा प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह बैठक में मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *