बीजेपी के गढ़ में कमलनाथ का तूफानी दौरा, एक ही दिन में तीन जगह करेंगे सभाएं

बालाघाट
कांग्रेस के स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री कमलनाथ 16 अप्रैल को बालाघाट लोकसभा में तूफानी प्रचार में जुटेंगे. कमलनाथ बालाघाट में कांग्रेस प्रत्याशी मधु भगत के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सीएम की बालाघाट में वारासिवनी, बालाघाट की हट्टा और सिवनी के घनसौर में चुनावी सभा होगी. ये तीनों वो इलाके हैं, जहां 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था.

बालाघाट में बीजेपी के गौरीशंकर बिसेन विधायक है तो सिवनी में दिनेश राय मुनमुन और वारासिवनी से निर्दलीय विधायक प्रदी जायसवाल ने जीत हासिल की थी. कमलनाथ की कोशिश है कि बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाई जा सके और यहीं कारण है कि कमलनाथ बीजेपी के गढ़ में हुंकार भरेंगे और कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे.

-बालाघाट लोकसभा सीट का सियासी समीकरण

-बालाघाट में 84.79 फीसदी आबादी ग्रामीण
-15.21 फीसदी आबादी शहरी है.
-7.91 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति और 24.73 फीसदी अनुसूचित जनजाति की है

बालाघाट सीट बीजेपी बगावत से परेशान है. यहां मौजूदा बीजेपी के सांसद बोध सिंह भगत ने टिकट कटने पर निर्दलीय नामांकन भरा है. और कांग्रेस की कोशिश है कि बीजेपी के घमासान का लोकसभा चुनाव में फायदा उठाया जाए. और यहीं कारण है कि सीएम कमलनाथ खुद यहां प्रचार की कमान संभाल रहे हैं.

सीएम कमलनाथ के चुनावी कार्यक्रम पर नजर डालें तो.
-11.30 बजे बारासिवनी (बालाघाट) पहुचेंगे
-12 बजे वारासिवनी में आमसभा लेंगे
-12.45 बजे बालाघाट के हट्टा चुनावी सभा लेंगे
-2.15 बजे सिवनी के घनसौर में चुनावी सभा करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *